
धरमजयगढ/ भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष घोषणा के बाद मंडल की कार्यकारिणी का भी गठन हो चुका हैं अब जिला कार्यकारिणी की गठन होना है साथ में कई मोर्चा का गठन होना है युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दावेदारी के लिए भाजपा युवा नेता,सोशल मीडिया संयोजक धरमजयगढ विधानसभा से मनीष कुमार राठिया भी मैदान में उतरेंगे!मनीष कुमार राठिया रायगढ़ जिला के अंतिम छोर पूर्व सांसदीय सचिव स्व ओम प्रकाश राठिया के गृह ग्राम बाकारुमा से है! मनीष किसान परिवार से है मनीष कि माता बाकारुमा में तीन बार कि सरपंच है शिक्षा बीए फ़ाइनल,मनीष राठिया समाज सेवा में ज़्यादा ध्यान देते है मनीष कुमार राठिया 2018 में भारतीय जनता पार्टी में सदस्य बने सबसे पहले बाकारुमा मंडल के युवा मोर्चा में सोशल मीडिया में पद दिया गया धीरे-धीरे विधानसभा स्तर पर काम करना शुरू किया उसके बाद विधानसभा में सोशल मीडिया संयोजक बनाया गया!आपतकालिन विस्तारक रतनपुर मंडल में भी काम कर चुके है !मनीष कुमार राठिया विधानसभा चुनाव प्रचार में बढ़िया संपर्क के साथ अच्छा नाम बनाया!लोकसभा में भी अच्छी भागीदारी रही!विपक्ष के सरकार में सड़क के लिए लड़ा,भारत माला में मुआवजा के लिए लड़ा! विपक्ष सरकार के लिए हर आंदोलन में शामिल रहे!अब मनीष कुमार राठिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से सबको बता रहे है कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में ज़िलाध्यक्ष के लिए दावेदारी करेंगे सदस्यता अभियान में 2500 से ज़्यादा आन लाइन मनीष राठिया के टीम में सदस्य बनाया गया था पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए भी दावेदारी किए थे अब देखना होगा पार्टी कौन सी जवाबदारी देगी ।








