11 चकरभाठा के नए थाना प्रभारी की उपस्थिति में पूर्व थाना प्रभारी मनोज नायक का स्वागत एवं विदाई —-

विनय सिंह —चकरभाठा-

रविवार की रात 9 बजे दिनांक 16/10/2022 को नये थाना प्रभारी भारती मरकाम द्वारा चार्ज सँभालने पर विश्व हिंदू सेवादल के मुख्य प्रभारी सतीश वाधवानी ने राष्ट्रिय प्रवक्ता पंडित श्रवण दुबे समुद्रशस्त्रविद्द विश्व हिंदू सेवादल के भाव पूर्ण संदेश उपहार के साथ स्वयं बधाई शुभ कामनाएं साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व समस्त थाना स्टाफ द्वारा उपहार देकर उनका स्वागत किया गया एवं पूर्व थाना प्रभारी मनोज नायक को श्रीफल शॉल एवं उपहार देकर विदाई दिया गया इस अवसर पर थाना प्रभारी भारती मरकाम ने कहा की मै इस थाना चकरभाठा क्षेत्र में अपने कर्तव्य का पालन समस्त स्टाफ के सहयोग से पुरे ईमानदारी पूर्वक करते हुए करुँगी एवं यहाँ की जनता को शिकायत का मौका नहीं दूंगी व मनोज नायक जी से हमेशा सहयोग की आशा रखूगी |







