
धरमजयगढ 17 सितंबर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन से 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मना रही है जिसमें बुथ से लेकर प्रदेश एवं पूरे देश में मनाया जा रहा हैं धरमजयगढ विधानसभा के बाकारुमा मंडल में मनीष राठिया हर दिन काम में लगे हैं और बुथ में फ़ोन के माध्यम से करा रहे है मंडल प्रभारी के दिशानिर्देश में मनीष कुमार राठिया पूरा तन मन सेवा पखवाड़ा में लगा दिए हैं नवरात्रि के पावन अवसर में सभी विधानसभा के भक्तजनो को शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए पूजा अर्चना करके सभी के जीवन में सुख समृद्धि और ख़ुशहाली के लिए प्रार्थना किए!








