
बनगांव में दशहरा महोत्सव का धमाका! — 29वीं वर्षगांठ पर कबड्डी के अखाड़े में गूंजा “जय बजरंगबली” का नारा

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
बनगांव (जशपुर): विकासखंड पत्थलगांव के ग्राम बनगांव में दशहरा महोत्सव के अवसर पर इस वर्ष भी परंपरा, जोश और खेलभावना का संगम देखने को मिला। लगातार 29 वर्षों से आयोजित हो रही ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता और कर्मा नृत्य स्पर्धा ने पूरे क्षेत्र का माहौल रोमांच और उत्साह से भर दिया।
इस वर्ष के आयोजन की ख़ास बात रही कि नगर पंचायत लैलूंगा की पार्षद श्रीमती योजना शिवशंकर पैंकरा बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुईं। उनके आगमन पर युवाओं और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। श्रीमती पैंकरा ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं बल्कि समाज में एकता और अनुशासन की भावना भी पैदा करते हैं। बनगांव की यह परंपरा वास्तव में प्रेरणादायक है।”
ग्रामीणों की भारी भीड़ के बीच कबड्डी के अखाड़े में खिलाड़ियों का दमखम देखने लायक था। एक ओर जशपुर और लैलूंगा ब्लॉक की टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही, वहीं दूसरी ओर दर्शकों की तालियों और जयकारों ने माहौल को पूर्णतः उत्सवमय बना दिया। निर्णायक मंडल ने भी मैचों का संचालन निष्पक्षता के साथ किया।
दशहरा पर्व के साथ कबड्डी और कर्मा की यह जोड़ी अब बनगांव की पहचान बन चुकी है। युवाओं में उत्साह इतना था कि बारिश और ठंडी हवाओं के बावजूद दर्शक आखिरी मुकाबले तक जमे रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
ग्रामीण समिति के आयोजकों ने बताया कि आने वाले वर्षों में इस प्रतियोगिता को ब्लॉक और जिला स्तर तक विस्तारित करने की योजना है, ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिल सके।
कुल मिलाकर बनगांव का दशहरा महोत्सव बना खेल, संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम!
यह आयोजन न केवल क्षेत्र की आन-बान-शान को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि गांव की मिट्टी में आज भी खेल और संस्कृति की गूंज जिंदा है।







