पत्थलगांव में जिंदल बजाज का धमाका! दीपावली पर ऑफ़र्स की बरसात, ग्राहक बोले – ऐसा मौका फिर कहाँ!
पत्थलगांव। त्योहारी सीजन में “जिंदल बजाज” ने ऐसा ऑफर निकाला है कि पूरे इलाके में चर्चा का तूफान मच गया है! धनतेरस और दीपावली के पावन अवसर पर जिंदल बजाज लेकर आया है ऑफ़र्स की झड़ी, जिसे देखकर ग्राहक बोले – “ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा!”
22 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलने वाले इस ऑफ़र महासंग्राम में ग्राहकों को मिल रहा है GST छूट का पूरा फायदा, यानी गाड़ी खरीदते ही सीधा ₹15,200 तक की बचत!
धनतेरस बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री!
जो ग्राहक धनतेरस पर बुकिंग करेंगे, उन्हें जिंदल बजाज की ओर से चांदी का सिक्का बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। इसके साथ हर गाड़ी की खरीदी पर ₹5,000 का शानदार गिफ्ट भी मिल रहा है।
एक्सचेंज और डाउन पेमेंट ऑफर से झूमे ग्राहक!
पुरानी गाड़ी लाने वालों को मिल रहा है 100% सही दाम, कोई मोलभाव नहीं — बस फायदा ही फायदा!
साथ ही आसान डाउन पेमेंट ऑफर —
प्लेटिना मात्र ₹11,999/- में
पल्सर ₹19,999/- में
एनएस160 ₹29,999/- में
और चाहें तो “Chetak” इलेक्ट्रिक मॉडल भी आपके लिए तैयार है!
स्वदेशी खरीदिए – बजाज खरीदिए!
जिंदल बजाज ने इस दीपावली पर “स्वदेशी खरीदिए, बजाज खरीदिए” का नारा देकर ग्राहकों के दिल जीत लिए हैं। नई सवारी घर आए और त्योहार की खुशियां दोगुनी हों — यही है असली देशभक्ति!
जिंदल बजाज, जशपुर रोड, पालीडीह चौक, पत्थलगांव
📞 संपर्क: 7354072044, 9131301029
इस दीपावली, खुशियों की सवारी घर लाने का सुनहरा मौका –
“JINDAL BAJAJ – दुनिया का पसंदीदा भारतीय!”








