ओपन जिम के लिए भूमि पूजन का आयोजन हुआ

जिला पंचायत उपाध्यक्ष के कर कमलों से भूमि पूजन
विनय सिंह बलौदा बाजार भाटापार
भाटापारा–बलौदा बाजार भाटापारा जिले की भाटापारा विकासखंड के क्षेत्र में आने वाला ग्राम पंचायत निपानिया जहां पर आज ओपन जिम के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता सत्यनारायण ठाकुर के द्वारा पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया ओपन जिम अब निपनिया हमें खुलेगा जो सांसद टी एस की अनुशंसा से किया गया 5 लाख की स्वीकृति जो वास्तव में एक अच्छी पहल को दर्शाता है क्योंकि अब ओपन जिम के होने से बच्चों युवा पीढ़ी और ग्रामीणों को भी इससे अब व्यायाम शारीरिक प्रबलता और आरोग्यतम के नीव की एक अच्छी लाभ मिलेगी ग्रामीणों ने सांसद टी एस जी का अभिनंदन और आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब भाटापारा ब्लॉक के इस निपनिया में ओपन जिम के होने से ग्रामीणों और इसकी अन्य लोगों को भी इसकी सुविधाएं मिलेगी और इस तरह से जो सांसद निधि के द्वारा जो आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ अब आगे भी इस तरह का सोच और ऊंचे भाव से लोग भी से ओतप्रोत हो जाएंगे ग्राम पंचायत के मुखिया कामता प्रसाद रावत ने कहा कि काफी समय से ओपन जिम की निपनिया में मांग की जा रही थी जिसका आज सांसद निधि से जिला पंचायत उपाध्यक्ष के कर कमलों से भूमि पूजन किया गया पूर्व में निपनिया में चौकी की भी मांग थी जिसे तो अब शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि के अनुशंसा से पूरा कर दिया गया और अब नया ओपन जिम होने से अब नया जोश नया उत्साह और नई पीढ़ी को इस ओपन जिम का लाभ मिलेगा।








