14 नवम्बर 2025 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उप स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर/वाड्रफनगर(दैनिक अमर स्तंभ)
इस अवसर पर सांसद सरगुजा चिंतामणि महाराज तथा विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वन विभाग से उपवनमण्डलाधिकारी प्रेमचन्द मिश्रा, वन परीक्षेत्राधिकारी रामनारायण राम (वाड्रफनगर) सहित कई वन कर्मियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायी व सफल बनाया।
यह आयोजन न केवल सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण के सिद्धांतों को नमन करता है, बल्कि पर्यावरण संवर्धन के प्रति समाज को जागरूक करने की एक महत्वपूर्ण पहल भी साबित हुआ।











