
छत्तीसगढ़ PSC में लैलूंगा का दबदबा… झगरपुर के मुकेश प्रधान ने मारी 19वीं रैंक की जोरदार छलांग

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
लैलूंगा/झगरपुर—छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) की मुख्य परीक्षा में झगरपुर के होनहार युवा मुकेश प्रधान ने धमाकेदार सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। सशि. म.उ.मा. विद्यालय लैलूंगा के पूर्व छात्र रहे मुकेश ने पुरे छत्तीसगढ़ में 19वां रैंक प्राप्त कर ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसकी चर्चा पूरे इलाक़े में गूंज रही है।
पिता भरत लाल प्रधान, जो एक सादगीपूर्ण और परिश्रमी परिवार से आते हैं, उनके बेटे की इस उपलब्धि से अभिभूत हैं। बताया जा रहा है कि मुकेश शुरू से ही गंभीर, अनुशासित और लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहे। लैलूंगा क्षेत्र के लिए यह गौरव इसलिए भी खास है क्योंकि संसाधनों की कमी के बीच यहां के युवाओं को बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं तक पहुँचने में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है—लेकिन मुकेश ने इन्हें पार करते हुए अपनी मेहनत और प्रतिभा से बड़ा मुकाम हासिल किया।
ग्रामीण अंचल झगरपुर में जश्न का माहौल है। गांव के लोग, पूर्व शिक्षक, साथी विद्यार्थी और पूरा लैलूंगा क्षेत्र इस सफलता को अपनी जीत की तरह मना रहा है। शिक्षा जगत में भी इस खबर ने उत्साह भर दिया है। सशि. म.उ.मा. विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि मुकेश हमेशा से एक शांत, मेहनती और जिज्ञासु विद्यार्थी था, जिसने अपनी लगन और फोकस से यह मुकाम पाया है।
मुकेश की इस उपलब्धि ने यह साबित किया है कि प्रतिभा गांव की मिट्टी से भी निकलकर प्रदेश की सबसे कठिन परीक्षाओं में दमदार उपस्थिति दर्ज करा सकती है। लैलूंगा क्षेत्र में युवाओं के लिए यह प्रेरणा का नया अध्याय है। क्षेत्रवासी उम्मीद जता रहे हैं कि मुकेश आने वाले समय में छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए समाज और जिले का नाम और अधिक ऊँचाई पर ले जाएंगे।
यह सफलता सिर्फ मुकेश की नहीं—बल्कि पूरे झगरपुर, लैलूंगा और छत्तीसगढ़ की जीत है।







