
ग्राम पंचायत आमापाली में मितानिन दिवस का धमाकेदार जलवा — सरपंच पूर्णिमा गोंड ने किया मितानिन दीदियों का भव्य स्वागत-सम्मान
आमापाली/लैलूंगा। ग्राम पंचायत आमापाली में मितानिन दिवस के अवसर पर सोमवार को एक ऐतिहासिक और जोशीला कार्यक्रम देखने को मिला, जहां सरपंच पूर्णिमा गोंड ने मितानिन दीदियों का शानदार स्वागत-सम्मान कर पूरे माहौल को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजा दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान से हुई, जिसके बाद मितानिन बहनों को शॉल, श्रीफल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सरपंच पूर्णिमा गोंड ने अपने संबोधन में कहा कि मितानिन दीदी ही गांव की असली वीरांगना हैं, जो हर परिस्थिति में ग्रामीणों की सेवा के लिए तत्पर रहती हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा से लेकर जनजागरूकता तक मितानिनों की भूमिका को गांव का आधार स्तंभ बताया।
इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीणजन और स्वास्थ्य कर्मियों की भारी भीड़ मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान मितानिनों के काम और समर्पण की जमकर सराहना हुई।
पूरे कार्यक्रम में जोश, सम्मान और उत्साह का ऐसा माहौल बना कि मितानिन दिवस आमापाली में एक अविस्मरणीय उत्सव बन गया।








