WINTER OFFER की जोरदार शुरुआत — श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स में ग्राहकों की भीड़!
लैलूंगा, रायगढ़।
सर्द हवाओं के बीच श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स ने अपने वार्षिक WINTER OFFER की घोषणा कर दी है, जो 01 से 15 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा। क्षेत्र के ग्राहकों में इस ऑफर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीज़न में कंपनी ने कई आकर्षक लाभों के साथ गाड़ियाँ खरीदने का सुनहरा मौका दिया है।
हर खरीद पर मिलेगा उपहारों का पूरा सेट
जानकारी के अनुसार, नई बाइक या स्कूटी खरीदने वाले ग्राहकों को इस बार दिया जाएगा:
• एक फ्री हेलमेट
• एक पिठ्ठू बैग
• एक आकर्षक वॉल वॉच
— वह भी बिल्कुल मुफ्त।
Finance सेक्शन में भी जबरदस्त छूट
डीलरशिप ने बताया कि इस ऑफर में Processing Fees पूरी तरह ZERO रहेगी। साथ ही ग्राहकों को मिलेगा:
• न्यूनतम डाउन पेमेंट
• मार्केट की अपेक्षा सबसे कम Rate of Interest
इन सुविधाओं के कारण दूर-दूर से ग्राहक फाइनेंस का लाभ लेने पहुंच रहे हैं।
Exchange करने वालों के लिए खुशखबरी
पुरानी गाड़ी बदलने वालों को मिलेगा ₹3000/- तक का एक्सचेंज बोनस। क्षेत्र के बाइक यूज़र्स इस ऑफर में खास दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
(T&C Apply)
सर्विस में भी फायदा ही फायदा
डीलरशिप की ओर से बताया गया कि हर नई गाड़ी पर ग्राहकों को मिलेंगी:
• 3 FREE SERVICES
• कम रेट पर श्रेष्ठ सर्विस की गारंटी
ग्राहक संतुष्टि को बढ़ाने के लिए कंपनी इस हिस्से पर खास फोकस कर रही है।
Lucky Winter Draw बना आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष पहली बार डीलरशिप की ओर से Lucky Winter ड्रा रखा गया है। ऑफर अवधि में गाड़ी खरीदने वाले किसी एक भाग्यशाली ग्राहक को मिलेगा एक विशेष उपहार, जिसकी जानकारी कार्यक्रम के दिन सार्वजनिक की जाएगी।
स्थान श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स, लैलूंगा, रायगढ़ (C.G.)
संपर्क 94241-87790 | 76930-87790
ग्राहकों से अनुरोध है कि सीमित अवधि वाले इस ऑफर का लाभ समय रहते अवश्य उठाएं।








