अब गिरने लगा तापमान का पारा
सुबह और रात में ठंड का अहसास

चंद्र शेखर जायसवाल सहयोगी ममता साहू

लैलूँगा/माह अक्टूबर अब बीतने को है। इसके साथ ही ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है ।तापमान का पारा अब नीचे गिरने लगा है । जिसकी वजह से सुबह और रात के समय ठंड का एहसास होने लगा है । आने वाले दिनों में तापमान का पारा दो से 3 डिग्री गिरने का अनुमान है।
दिवाली के बाद तापमान में कोई खास असर नहीं पड़ा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर रहा। इस वजह से सुबह और शाम को हल्की ठंड लग रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है। न्यूनतम तापमान अभी 15 से 16 डिग्री के बीच ही बना रहेगा। मौसम साफ रहने से हल्की ठंड ही रहेगी।अगले महीने जरूर मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में जरूर शाम होते ही ठंड बढ़ जाती है। अभी गर्म कपड़े पहनकर निकलने की नौबत नहीं आ रही है। पहाड़ से लगे होने के कारण यहां शहर की अपेक्षा तापमान में दो से 3 डिग्री कम रहती है। इस सप्ताह मौसम सामान्य ही रहेगा। लेकिन आज लैलूँगा में काफ़ी ठंड है लोग रोज की तरह आज रोड़ में कम दिखाई दिए। आपको में बता दु की अभी में स्कूटी से सफर किया तो ठंड से फुल गया । आप लोग जब भी निकले घर से तो गर्म कपड़े पहन कर निकले।







