बेमेतरा जिला के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत मारो

बेमेतरा विनय सिंह

राष्ट्रीय एकता के लिए छात्रों ने लगाया दौड़
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मारो में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री छेदु सिंह ठाकुर शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद पांडे रोवर लीडर मास्टर कपिल साहू व्याख्याता संकुल समन्वयक श्री रज्जु पंडरिया सहायक शिक्षक धर्मेन्द्र राव और ग्रामीण जन उपस्थित थे इस आयोजन में बच्चों ने उत्साह पूर्वक स्काउट गाइड के छात्र विद्यालय के छात्रों ने लगाया दौड़







