ग्राम बोरतरा में किसान सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ

विनय सिंह बेमेतरा

प्राधिकृत अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बोरतरा के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम
सुर सुधा पंडित शिवकुमार तिवारी के कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
बेमेतरा
बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आने वाला ग्राम पंचायत बोरतरा जहां पर आज एकादशी के पावन पर्व पर बड़े ही उल्लास के दिवस में किसान सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें नवनियुक्त रज्जू यादव प्राधिकृत अध्यक्ष रज्जू यादव सेवा सहकारी मर्यादित समिति बोरतरा के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सरकारी समिति बोरतरा में आने वाले गांव के किसानों को सम्मानित किया गया जिसमें कलीराम साहू बोरतरा,उबारन दास सांडे बैजलपुर, थानु साहू हड़मुड़ी, महेश बंजारे भैसामुड़ा, बलदाऊ वैष्णव मोहतरा, केसर नेताम नवलपुर के किसानों को श्रीफल, साल तथा पुष्पहार से सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से मुख्य अतिथि रहे गुरुदयाल बंजारे संसदीय सचिव विधायक मौजूद रहे जहां पर कांग्रेस सरकार की सत्ता तथा उनके द्वारा दी जा रही योजनाओं के विषय में लोगों को बताया गया विधायक गुरुदयाल बंजारे ने कहा कि राज्य सरकार कांग्रेस की सरकार है और किसान के हीत में कार्य कर रही है और लगातार सरकार किसान के विषय में शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति और विकास एवं निर्माण कार्य के प्रति लगातार चिंतित है और लगातार हर संभव प्रयास कर रही है केंद्र की सरकार हमेशा ही उद्योगपति का समर्थन देती रही है मगर राज्य सरकार किसानों को सर्वप्रथम हर काम में अव्वल साबित करते हुए प्राथमिकता देती है कुछ वर्ष कोरोना काल में होने की वजह से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधर नहीं पाई थी मगर अब सुधरती भी नजर आ रही है राज्य सरकार के द्वारा कोरोना का टीकाकरण मुफ्त में कराया मगर केंद्र की सरकार को राज्य सरकार ने टीकाकरण का केंद्र सरकार को राशि भी दिए हैं कि बाद विधायक ने कही विधायक ने लगातार भाजपा के द्वारा यह अनर्गल बाद की जा रही है कि नवागढ़ विधानसभा में राम मंदिर कब निर्माण होगा जिसका जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि जनवरी महीने में 25 करोड़ की लागत से राम मंदिर का भूमि पूजन होगा आगे अपने वक्तव्य बताते हुए कहा कि जब से राज्य सरकार कांग्रेस सरकार के रूप में पदभार ग्रहण की है तब से हर क्षेत्र में शांति और सद्भाव का माहौल बना हुआ है और अब किसानों को सोसाइटी में जाकर लाइन लगाने की जरूरत भी नहीं है अब तो घर बैठे ही टोकन प्राप्त हो जाती है पहले की किल्लत में अब इजाफा हो चुका है पहले की परेशानी अब नहीं है तथा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 22 धान उपार्जन केंद्र था जो बढ़कर 37 धान उपार्जन केंद्र हो चुका है तथा 6 उपकेंद्र धान खरीदी का बना हुआ है इससे भी किसानों को धान बिक्री करने में सहोलियत मिली है। आने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों से कांग्रेस की सरकार बनाने हेतु विनम्र भाव से अपील की है।
राज्य सरकार अपने हर वादे को लगातार पूरा कर रही है और करती रहेगी
गुरुदयाल सिंह बंजारे
संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़
बोरतरा ग्राम पंचायत में कई तरह का कार्यक्रम हमेशा आयोजित रहता है आज भी किसान भाइयों के लिए सम्मानित कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया
रज्जू यादव
प्राधिकृत अध्यक्ष सेवा सहकारी मर्यादित समिति बोरतरा
इतने दिन के कार्यकाल में हमने सर्वप्रथम और बोरतरा गांव को देखा जिसमें किसी ने शराब नहीं पी थी
पंडित शिवकुमार तिवारी
गायक कलाकार







