अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साजा
ने किया गायत्री परिवार विद्यापीठ के तत्वाधान में एक दिवसी व्यक्तित्व विकास एवं युवा जागरण शिविर का आयोजन…..


विनय सिंह बेमेतरा
साजा नगर में गायत्री परिवार के माध्यम से विद्यार्थियों एवं युवाओं के लिए व्यक्तित्व विकास एवं युवा जागरण शिविर का आयोजन गायत्री मंदिर में किया गया।
विद्यार्थियों एवं युवाओं की समस्याओं के समाधान एवं मार्गदर्शन हेतु 6 बिंदुओं पर शिविर प्रशिक्षण आयोजित किया गया था,
1.जिसमे युवा शक्ति का आह्वान, 2.व्यक्तित्व निर्माण- चरित्र निर्माण
3.जीवन में सफलता के सूत्र, 4.स्मरण शक्ति (Memory power) को कैसे बढ़ाएं
5.कैरियर निर्माण,
6.स्वस्थ शरीर और मन
इन विषयों पर छात्रों को शिविर में प्रशिक्षण दिया गया। साजा सहित आस पास के विभिन्न गांवों के स्कूल एवं कॉलेज 109विद्यार्थियों ने शिविर में उपस्थित हुए थे। शिविर के मुख्य शिक्षक प्राणेश जी एवं मीनाक्षी जी थे। गायत्री मंदिर के ट्रस्टी पोखराम ठाकुर जी!
नूतन साहू, नितेश साहू, रोमेन्द्र सिंह, कुशल साहू, सौरव यादव, चेतन वर्मा, रणजीत सिंह राजपूत, चंद्रभान ठाकुर, संदीप यदु, गोविन्द, अमित, प्रिया, चितरेखा, एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साजा के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा शिविर-प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न किया गया ।







