शासकीय प्राथमिक शाला ढोलिया में मुस्कान मेला का आयोजन

विनय सिंह बेमेतरा

शासकीय प्राथमिक शाला ढोलिया (संकुल केंद्र बिलाई ) में बाल मेला स्वरूप मुस्कान मेला का आयोजन किया गया मुस्कान मेला में मुख्य अतिथि संकुल केंद्र बिलाई अंतर्गत भाजपा नेता व जनसेवक अमित यादव नवलपुर विशेष अतिथि भूपेंद्र साहू सीएससी बिलाई व कमलेश देवांगन प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला चारभाठा उपस्थित रहे। मुस्कान मेला अंतर्गत बच्चों की व्यवसाई कौशल क्षमता विकास हेतु बच्चों के पास मिर्ची भजिया,टिकट गेम, अमरुद,फल्ली,पापड़ी, गुपचुप,मैगी,पोहा,भेल चाट,चना चटपटी, बलून,आदि का स्टाल लगाया गया इस दौरान बच्चों से रंगोली मेहंदी रचाओ बैलून गेम आलू दौड़ कुर्सी दौड़ पुस्तक बैकलेस इत्यादि खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम में उपस्थित अमित यादव जनसेवक ने कहा कि इस प्रकार की कार्यक्रम बच्चों नई सीख मिलती है ऐसे कार्यक्रम से होने से हमारे छोटे-छोटे बच्चे लोग अपने घर में जाकर ऐसे ही अपने मां बाप भाई बहन अपने परिवार को अच्छी-अच्छी भोजन बनाने की गतिविधियों को सीखाते हैं। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए शिक्षकों से सौजन्य मुलाकात किया वही कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राएं सहित सभी शिक्षकों को बधाई दिए। इसमें मेले का आयोजक श्रीमती सुकन्या सिंह राजपूत रही जिनके मार्गदर्शन में यह मेला का आयोजन पूर्ण रूप से व्यवसायिक कौशल पर आधारित थी इस दौरान ग्राम डोलिया की से मनहरण साहू जीठू राम साहू देव सिंह साहू घनश्याम साहू देवकुमार साहू रेशमा साहू केसरी साहू उपस्थित रहे। विशेष सहयोगी श्रीमती हेमलता साहू काजल दुबे अर्चना झा गणेश साहू रहे मुस्कान कार्यक्रम मेला आयोजन की अध्यक्षता संस्था के प्रधान पाठक विनोद कुमार सेन के द्वारा किया गया।







