कलेक्टर महोदय जिला बेमेतरा के निर्देशन में

विनय सिंह बेमेतरा

आज दिनांक 18/11/2022 को अनुभाग बेरला के ग्राम मोहभट्टा में अनुविभाग स्तरीय जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में कुल 85 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 76 का निराकरण शिविर स्थल में ही किया गया, सर्वाधिक 65 आवेदन पंचायत व ग्रामीण विभाग के प्राप्त हुए जिसमे 61 का निराकरण किया गया, राजस्व विभाग को 10 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से सभी आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल में किया गया,,,, जनचौपाल शिविर में श्री युगल किशोर उर्वशा अनुविभागीय अधिकारी (रा) बेरला, तहसीलदार मनोज गुप्ता, नायब तहसीलदार रविंद्र कुर्रे, जनपद सीईओ स्वप्निल ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।







