सभापति बिंदिया मिरे के सवालों का जवाब नही दे सके अधिकारी

विनय सिंह बेमेतरा

बेमेतरा सनसनी खेज खुलासा :- किसान सम्मेलन में सांस्कृतिक आयोजन का खर्च समितियों के जिम्में ।
जिला पंचायत में शुक्रवार को सम्पन्न हुए सहकारिता एवं उद्योग विभाग की बैठक में जिला पंचायत सभापति एवं सहकारिता समिति मेंबर बिंदिया अश्वनी मिरे ने एक के बाद एक कई सवालों के बौछार किए। मिरे ने सहकारिता विभाग के नोडल अधिकारी से पूछा कि बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के कितने समितियो में रामा व कृष्णा झाइम डंप है। सहकारिता विभाग ने झाइम बिक्री की वैधानिक अनुमति कब प्राप्त की। नवागढ़ विधानसभा के उपार्जन केन्द्रों में साल 2019 से अब तक कैप कव्हर, फ्लेक्स, सुतली, बल्ब, भूषा, रंग खरीदी में कितनी राशि खर्च की गई। खरीदी दर क्या है, कितने समितियों ने बैंक से केसीसी योजना से कर्ज लिया है। जिले में कितने पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है, पर्यवेक्षको की नियुक्ति के लिए विभाग ने क्या प्रक्रिया अपनाई। बेमेतरा जिले में इस समय कितने अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय जांच जारी है। नवागढ़ विधान सभा के समितियों में हो रहे किसान सम्मेलन व नाचगाना के खर्च कौन वहन करेगा। उद्योग विभाग से श्रीमती मिरे ने पूछा कि एक जनवरी 2019 से जिले में लगे उद्योग, पर्यावरण से विधिवत अनुमति प्राप्त उद्योग, उद्योग के लिए दिए गए अनुमति, नवागढ़ विकास खंड के मुरता एवं मुड़पार में प्रस्तावित उद्योग का पूर्ण ब्योरा, जिले में गत चार साल में बंद हुए उद्योग, उद्योग से क्षेत्र के लोगों को प्राप्त आय एवं लाभान्वितों की सूची उपलब्ध कराने कहा जिस पर अधिकारियों ने एक सप्ताह में उपलब्ध कराने की मोहलत ली।
किसान के पैसे से किसानों का सम्मान :- जिला पंचायत में सहकारिता मेंबर बिंदिया अश्वनी मिरे ने बताया कि नवागढ़ विधान सभा में जो किसान सम्मान समारोह मे नाचगान हो रहा है। उस पर कई सवालों के बाद नोडल अधिकारी दिलमोहन डेहरे ने कहा कि आयोजन विधायक का है, पूरा खर्च समिति वहन करेगी। मिरे ने कहा कि किसानों को सम्मानित किए गए साल व श्रीफल, पहनाये गए हार व दिखाए गए नाच का खर्च खुद किसानों को उठाना पड रहा है तो यह किसका सम्मान? इसे विधायक का सम्मान कहा जाता तो उचित प्रतीत होता | कोई रिकार्ड लेकर अधिकारी बैठक में नही आए न ही जवाब दे सके। बेमेतरा जिले मे जनता के साथ मजाक कर खिलवाड़ किया जा रहा है |
आमंत्रण देने भय खा रहे है अधिकारी :- सभापति बिंदिया मिरे ने कहा कि जिन क्षेत्रों में किसान सम्मान समारोह आयोजित हो रहा है वहाँ के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को सरकारी आयोजन मे भी आमंत्रित करने भय खा रहे है | नवीन धान खरीदी केन्द्र का प्रस्ताव तो सदस्यों ने भी किया है | सहकारिता विभाग को कौन चला रहा है , नवागढ़ के जनता व किसानों को इतना कमजोर न समझे ये धान बोने के साथ समय समय पर धनिया बोनें से नही चुकते।







