
कुदरगढ़ी मां के नाम से उत्पन्न हुई माता, सैकड़ों लोगों की हो रही मनोकामनाएं पूर्ण, लेकिन सुविधाओं का अभाव



सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर से लगभग ३ किलोमीटर दुर पाठक पेट्रोल पंप के समीप मेन रोड से महज 200 मीटर दूरी पर रकसगंडा जलप्रपात जाने वाली पगडंडी रास्ता में लगभग तीन-चार माह पहले माता की मूर्ति उत्पन्न हुई हैं। जिसे लोगों ने मां कुदरगढ़ी के मान कर पूजा अर्चना करते आ रहे हैं और अपनी हर मनोकामनाए पूर्ण कर रहे हैं। माता की नई उत्पन्न होना सुनकर लोगों ने सैकड़ों की संख्या में रोजाना दर्शन कर अपनी अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कर रहे हैं जहां पर भीड़ लगनी चालू हो गई है।
माता की व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं को सुविधाओं का अभाव।
तीन-चार माह बीतने के बावजूद अब कुदरगढ़ माता के नाम से प्रसिद्ध स्थल होते जा रहा है पर कोई व्यवस्था नहीं है। जहां प्लास्टिक का दीवाल बनाकर और बांस लकड़ी का कोटा का छावनी बनाकर वहां की पंडा आए श्रद्धालुओं से बातचीत करते हैं जिसे माता की पंडा ने शासन प्रशासन से माता की महिमा एवं श्रद्धालुओं के सुविधाएं जैसे पानी, और माता की मंदिर व अन्य आवश्यक चीजों का मांग करने की अपील की है। रोजाना लगभग 50 से 100 लोग माता की दर्शन करने पहुंच रहे हैं और नारियल चुनरी अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए बांध रहे है। चांदनी क्षेत्र वासियों ने मां कुदरगढ़ी कि नया उत्पन्न होने से हर्ष में हैं। और शासन प्रशासन से देवी स्थल पर सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।