सुधीर चौहान की रिपोर्ट


सक्ति – अशासकीय शाला प्रबंधन सक्ति द्वारा दिनाँक 30 जून को ब्लॉक स्तरीय प्रबंधक संघ का गठन किया गया संघे शक्ति कल्युगे अर्थात संगठन में ही शक्ति है इस ध्येय वाक्य को आत्मसात कर सभी अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ सक्ती के बैनर तले संगठित होकर विद्यालय के विकास व बेहतरी हेतु प्रयास करें तो निश्चय ही आप शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान रचेंगे यह बात चित्रंजय सिंह पटेल ने एम.एल.जैन हा.से.स्कूल के सभागार में आयोजित सक्ती विकासखंड स्तरीय अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के नवगठित समिति को संबोधित करते हुए नव पदस्थ पदाधिकारियों को बधाई दिया।
नव गठित समिति के संरक्षक नरेश सेवक अधिवक्ता ने अध्यक्ष दुलीचंद साहू (ज्ञानकुंज पब्लिक स्कूल सकरेली), उपाध्यक्ष श्रीमती सबा खान (एम एल जैन सक्ती), सचिव पुष्पेंद्र सिंह राठौर (जेठा), सहसचिव बी.डी.चौहान (अम्बेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला ), कोषाध्यक्ष सरोज महंत (लावेस्की पब्लिक स्कूल सिंगनसरा) एवम कार्य समिति सदस्य सोमेश्वर जायसवाल (जुड़गा) गेंदराम (पलाड़ी कला) , फूल कुमारी (डुमरपारा) , रामधन यादव (नगरदा), संतोष चौहान (बासीन) के साथ सभी प्रबंधकों को बधाई देते हुए कुशल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दिया। जिसके बाद सभी पदाधिकारियों ने संरक्षक के मार्गदर्शन व अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को सशक्त कर विद्यालयों के हित के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
नव गठित ब्लॉक समिति की प्रथम बैठक 1जून बुधवार को 10 बजे प्रात: एम.एल.जैन स्कूल ,सक्ती के सभागार में होगी जिसके बाद सभी पदाधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही प्रशासन को ज्ञापन देकर विद्यालय के समस्याओं के अविलंब निराकरण की मांग किया जाएगा इस बैठक में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ की सभा में संपूर्ण ब्लॉक सक्ति से संचालित 43 विद्यालयों में 32 विद्यालयों की उपस्थिति रही। संगठन के इतिहास में नगर व ग्रामीण क्षेत्र से पहली बार इस अप्रत्याशित और करीब तीन चौथाई उपस्थिति को देखकर सभी स्कूल संचालक उत्साह से भरे नजर आ रहे थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के सह सचिव बी.डी.चौहान ने बताया कि बुधवार को समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट कर निराकरण हेतु संघ चर्चा करेगा तथा उनके मार्गदर्शन व आवश्यकता अनुसार संयुक्त संचालक व संचालक रायपुर से भी मिलकर अपना पक्ष रखेगा। साथ ही संघ के लोग शिक्षा विभाग के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से सौजन्य मुलाकात कर अपनी समस्याओं से रूबरू कराते हुए समोचीत सहयोग का आग्रह करेंगे इस बैठक में मनोनीत सदस्यो के अलावा सुसंस्कार पब्लिक स्कूल टेमर के संचालक शीतल पटेल आरोनदय पब्लिक स्कूल बासीन ज्ञानकुंज पब्लिक स्कूल असौंदा शिशु भारती विद्या मंदिर सेंदरी आदर्श पब्लिक स्कूल किरारी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सुंदरेली ज्ञानदीप मॉडल स्कूल धनपुर शारदा पब्लिक स्कूल बाराद्वार जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दामाऊ समृद्धि पब्लिक स्कूल नगरदा वसुंधरा पब्लिक स्कूल जेठा शंकर गुरुकुल पोरथा मुक़बाधिर स्कूल सक्ति मालती देवी स्कूल पलाड़ी खुर्द ग्राम भारती शिशु मंदिर डुमरपारा ज्ञानदायनी पब्लिक स्कूल जर्वे वृंदा पब्लिक स्कूल कुरदा शिशुभारती सक्ति संस्कार पब्लिक स्कूल लवसारा पुष्पराज शाला अर्जुनी वसुंधरा विद्यापीठ जेठा इत्यादि स्कूल के संचालक उपस्थित थे.







