विनय सिंह बेमेतरा

नगर पंचायत नवागढ़ के मोहल्ले में गजब का करनामा देखने को मिल रहा है जी हां पुरा मामला नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड क्रमांक 13 लालबन्द का है जहां पर पंद्रह साल के लम्बे इन्तज़ार के बाद मोहल्ले में नाली निर्माण किया गया है नाली नहीं होने से लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ था मगर अब नाली निर्माण होने के बाद भी लोगों के समस्याओं का निराकरण नहीं कर पाये ठेकेदार व नेता नाली के उस पार स्थानीय लोगों को कोठार होने के चलते कृषि कार्य के लिए जाना पड़ता है जिससे टैक्टर ट्राली बैल गाड़ी व आम लोगों का रोज जाना आना था मगर नाली निर्माण के बाद नाले का मुंह खुला छोड़ने से सारे काम प्रभावित हो गये है जिसके लिए स्थानीय कोठार वासी रामचरण मुगेल रानीबाई राजकुमारी मदन गोपाल सारे लोगों ने नाले का मुंह बंद करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक राम घोष से बात की मगर आसवासन देने के बाद कुछ नहीं किये जिस पर एनएसयूआई पूर्व शहर अध्यक्ष परमेश्वर पात्रे ने बताया की लालबन्द मे नाले के बनने से लोगो को राहत मिली है मगर सारे नाले के मुंह खुले होने से चिंता का विषय है क्योंकि नाले का मुंह खुला छोड़ने से लोगों को कृषि कार्य करने में समस्या हो रही खुले घूमने वाले कई मवेशी रात में नाले में गीर जाते हैं और लोगों को भी पैरा भुसा धान चला गेहूं अरहर को कोठार के उस पार खुली हुई मुंह वाले नाले के पार ले जाने में काफी मस्कत करनी पड़ेगी परमेश्वर पात्रे ने लालबन्द के पार्षद व नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक राम घोष से बात की तो उन्होंने ठेकेदार को बोल कर बनवा दुगा बात कही थी मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ ।









