आंधी तूफान के चलते घर पे लगे हुवे टीना का छत्त पलट गई घटना से लोग बाल – बाल बचें

बेमेतरा से विनय सिंह कि खास खबरें

नवागढ़ : ग्राम पंचायत रूसे के आश्रित ग्राम तारेगांव के भानुप्रताप वर्मा पिता गंगा प्रसाद वर्मा 47 वर्ष
के घर में दिन शनिवार को आंधी तूफान आने के कारण घर में लगे हुए टीना का छत उड़ कर हुई पलटी लोग घटना से बाल-बाल बचे बताया जा रहा है कि करीबन शाम 4 बजे तेज रफ़्तारो से हवा तूफान बारिश आने से घर में लगे हुए टिना का छत पलट गई और घर वाले ने घटना से बाल – बाल बचे अभी भी घर वालो को बहुत हि डर छाये हुवे है कि कभी भी टीना निचे गिर सकते है टीना को एक डोर के सहारे पेड़ मे बाध कर रखा गया है और भानुप्रताप वर्मा के द्वारा बताया जा रहा है कि घर में गर्मी धान और पियाज भी रखा हुआ है








