अचानक तेज आंधी तूफान उड़ा ले गया पत्रकार का आशियाना

कौन सुनेगा किसको सुनाएं

जो दूसरे को आवाज को उठाता है आज उसी की आवाज अधिकारी पदाधिकारी कान में तेल डाल सोए हुए हैं यह वाक्या.घटना है सोशल मीडिया कलम की जंग के एक पत्रकार दुखन दास ग्राम+पंचायत-मानिक चौक दक्षिणी वार्ड नंबर 7 थाना/प्रखंड-रुन्नीसैदपुर जिला सीतामढ़ी जिनका का अर्ध पक्का घर 06जून 2023 को समय 5:00 पूर्वाहन तेज आंधी तूफान अचानक आने के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें परिवार में जान माल का भी क्षति हुआ जिसमें मैं सोशल मीडिया पत्रकारिता करता हूं मेरा लैपटॉप कैमरा एवं अन्य घरेलू सामग्री पूरी तरह से खत्म हो गया जिसके कारण मैं पूरे परिवार आज खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं मेरा और मेरे परिवार का भरण पोषण करने का जरिया भी था जो आंधी और तूफान में बर्बाद हो गया मैं अंचल कार्यालय रुनीसैदपुर अंचला अधिकारी महोदय को आवेदन देकर अवगत कराएं लेकिन आज तक कोई जांच नहीं हो पाया क्या यही है बिहार का सुशासन बाबू का सरकार यहां पर आज एक पत्रकार की आवाज को नहीं सुना जा रहा है तो आम आदमी की आवाजों को और कौन सुनेगा







