अग्निपथ योजना के विरोध में लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह

चंद्र शेखर जायसवाल सहयोगी ममता साहू

लैलूंगा/ लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के नेतृत्व में आज लैलूंगा नगर के पुराना बस स्टैंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना को लेकर सत्याग्रह आंदोलन चलाया इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी भी की आपको बता दें की कार्यक्रम की शुरुआत विधायक चक्र धर सिंह सिदार ने महात्मा गांधी की छायाचित्र पर धूप दीप जलाकर किया जिसके बाद केंद्र सरकार पर कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने जमकर निशाना साधा विधायक चक्र धर ने कहा की मोदी सरकार ने जितनी भी योजनाएं निकाली है वो सब फेल हुई है और आम जनता उन योजनाओं से परेशान हुई है।कार्यक्रम में विधायक चक्र धर सिदार के साथ लैलूंगा ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेसी कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।







