

विजय संकल्प सभा मे उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ शामिल हूए विधायक दीपेश साहू

नारी शक्तियों का सम्मान सिर्फ मोदी सरकार ने किया है :- दीपेश साहू
विनय सिंह
बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ में 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है इससे पहले सभी राजनीतक पार्टी मैदान मे उतरकर अपनी दमखम दिखा रही है इसी कड़ी मे बेमेतरा जिले के बेमेतरा विधानसभा की बेरला में विजय संकल्प रैली का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किये l कार्यक्रम मे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने मंच पर डिप्टी सीएम अरुण साव का पुष्पहार से जोरदार स्वागत किया l
इस दौरान बेमेतरा विधायक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की उपस्थिति माता बहनों से अपील किया और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण से लेकर उनके साथ स्वालंबन तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है महिलाओं के प्रति संचालित योजनाओं में आज देश की करोड़ों नारी शक्तियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है उज्ज्वला योजना से उन्हें धुएँ से मुक्ति मिली तो वही बेहतर आयुष्मान कार्ड योजना से स्वास्थ्य का उपहार मिला है नमो ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से आज देश एवं प्रदेश की महिलाएं आधुनिकता से जोड़ते हुए आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है l तो वही लखपति दीदी योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जा रहा है l हमारे छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री विष्णु देवता के नेतृत्व में महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रतिमाह प्रदेश की 70 लाख विवाहित महिलाओं को ₹1000 की आर्थिक सहायता दिए जाने से प्रदेश की महिलाओं में उत्साह और विश्वास देखने को मिल रहा है
विधायक दीपेश साहू ने नारी शक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के अंदर एक अलग ही ख़ुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है उनका यह उत्साह ही भाजपा और मोदी जी की गारंटी की प्रति विश्वास हैl हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश की माता बहनों के आशीर्वाद से हम लोगसभा चुनाव मे छत्तीसगढ़ सभी 11 सीटों में प्रचंड मतो से जीत हासिल करेंगे l और अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को सार्थक करेंगे l आज केंद्र सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ में निरंतर विकास हो रहा है l
5 वर्षों में कांग्रेस के सुशासन के छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता ने अपनी जना धार को पुनः छत्तीसगढ़ में सुशासन का सूर्योदय किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव की जी के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाई तथा पीएम नरेंद्र मोदी के माध्यम से प्रदेश के लाखों घरों में स्वच्छ जल पहुंचा है, 18 लाख आवास भाजपा सरकार ने दिए जिससे कांग्रेस ने रोक रखा था क्ल उन्होंने आगे कहा कि किसानों को 2 वर्ष का बकाया बोनश 3100 रुपए की प्रति क्विंटल में धान खरीदी, प्रदेश के युवाओं के भविष्य के सुरक्षा हेतु पी एस सी घोटाले की सीबीआई जाँच जैसे महत्वपूर्ण निर्णय एवं योजनाओं का क्रियान्वयन में हमें धरातल में देखने को मिलता हैl आने वाले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ के विकास की गति और जनता के हित के लिए भी हितकारी निर्णय होंगे हमारी सरकार लगातार उन पर अमल करेगी क्ल मोदी जी की गारंटी का जनता का पूर्ण विश्वास है और यही विश्वास 4 जून के पूरे भारत में कमल खिला कर भारत को मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की सकारात्मक सिद्ध होगी क्ल भाजपा अपने लक्ष्य को पूरा करने में विश्वास रखती है और विगत 10 वर्षों से हमने देखा कि मोदी जी के जो संकल्प किया था चाहे वह राम मंदिर निर्माण या धारा 370 हटाना हो, या तीन तलाक कानून को समाप्त करना हो या नारी शक्ति वंदना अधिनियम जैसे कई महत्वपूर्ण एवं देश व जनता के हित में बड़े निर्णय को पूरा किया हैl
इस दौरान मंच पर पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल , प्रीत पाल बेल चन्दन, ओमप्रकाश जोशी, राजेंद्र शर्मा नरेंद्र वर्मा, चंदूलाल साहू, नीलू शर्मा, राजीव अग्रवाल, राजू देवांगन, रेवा राम निषाद, परमेश्वर वर्मा, गौकरण साहू,पुष्पा साहू,ललित साहू, प्रहलाद रजक, भुनेश्वरी वर्मा चंद्रकला मनहर, बलराम पटेल, यशवंत वर्मा, संध्या परगनिया, योगेश तिवारी, विनोद दुबे,संजय तिवारी,मानक चतुर्वेदी,लक्ष्मी साहू, ज्योति खुराना, सुनील सिँह राजपूत रोहित महेश्वरी राहुल साहू सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ll







