



विधायक दीपेश साहू के नेतृत्व मे भाजपाइयों ने किया रोड शो….

बाइक रैली निकालकर जनता से माँगा भाजपा के पक्ष मे समर्थन
जगह-जगह लोगो ने किया भव्य स्वागत
विनय सिंह
बेमेतरा
जैसे-जैसे तीसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक रही है l वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही l अब प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के लिए अब 1 ही दिन शेष रह गया है रविवार को चुनाव कि शोर गुल थम गया l प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर संपर्क करेंगे l
इसी क्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियो और कार्यकर्त्ताओ ने हजारों की संख्या मे रविवार को बेमेतरा जिला मुख्यालय मे बाइक रैली के माध्यम से रोड शो कर क्षेत्र की जनताओं से भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगे l और दुर्ग लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी विजय बघेल जी के पक्ष मे चुनावी चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से भाजपा के समर्थन मे मतदान करने की अपील किया l इस दौरान दीपेश साहू ने सभा को सम्बोधित करते हूए कहा की देश को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप मे देखने के लिए, भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना एक एक वोट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदान करने क्षेत्र की जनताओं से अपील किया l
रोड सो के दौरान विधायक दीपेश साहू का जगह-जगह भव्य तरीके से स्वागत कियाl इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने कई जगह लोगों को संबोधित करते कहा कि एक ही दिन बचा है आराम नहीं करना है एक-एक व्यक्ति को वोट डलवाना है और इतिहास बनाना है और 400 पार लोकसभा सीट के लक्ष्य को पार कर रिकार्ड मतों से तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनाना है l और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है l
रोड शो कार्यक्रम बेमेतरा विधायक कार्यालय से होते हुए परशुराम चौक, से सिग्नल चौक होते हूए भाजपा कार्यलय से सिंगघोरी, पहुंची बाइक रैली जहाँ मंचीय कार्यक्रम को विधायक दीपेश साहू सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उपस्थित जनताओं को सम्बोधित किया l तत्पश्चात बाइक रैली बस स्टैंड से चौपाटी होते हूए वापस विधायक कार्यलय मे समाप्त हुआ l
इस अवसर पर पूर्व विधायक अवधेश सिह चंदेल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,राजेंद्र शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मोंटी मोती लाल साहू,राजू देवांगन पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष,होरी लाल सिन्हा प्रदेश मंत्री,ललिता साहू,जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा,रेवा राम निषाद,राकेश मोहन शर्मा, पार्षद लक्ष्मी लहरे पार्षद, पंचू साहू, नीलू राजपूत पार्षद,हर्षवर्धन तिवारी, विकाश तम्बोली, डॉ भुनेश्वर साहू मण्डल उपाध्याय, शहर भाजपा मंडल महामंत्री युगल देवांगन, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, योगेश वर्मा जिला उपाध्याययुवा मोर्चा, डॉ विनय साहू, प्रदेश कार्यसमिति युवा मोर्चा,तारण सिँह राजपूत जिला महामंत्री युवा मोर्चा, महामंत्री तुषार साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा शहर अध्यक्ष राज कुमार खंडे, छात्र कुमार देवांगन ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री,परमेश्वर साहू, विकाश घरडे, रोशन दत्ता,गोपी देवांगन, आशीष साहू, फनीश साहू, जीतेन्द्र साहू, कृष्णा साहू,पूर्णयन्स श्रीवास्तव,योगेंद्र साहू, , टिकेन्द्र साहू, दीना नाथ साहू, साकेत साहू, ममता साहू, सावित्री साहू, पिंकी साहू,सुनीता यादव, नींदु गुप्ता, शिव पाण्डेय,केशव साहू,गोलू कोशले,राजीव तम्बोली,दामोदर गुप्ता,नीलू पटेल, नीलेश साहू,अनीता मिश्रा,सहित बड़ी संख्या मे भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता सहित वार्ड वासी मौजूद रहेl







