spot_img
Wednesday, December 10, 2025
Wednesday, December 10, 2025
WhatsApp Image 2025-09-27 at 19.02.00_2560a816
WhatsApp Image 2025-09-27 at 19.02.00_8a3c1831

लैलुंगा में 3 दिन से जारी हड़ताल के कारण लडख़ड़ाई प्रसाशनिक व्यवस्था….

लैलुंगा में 3 दिन से जारी हड़ताल के कारण लडख़ड़ाई प्रसाशनिक व्यवस्था

लैलूंगा। सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता समेत देय तिथि से 34% डीए की मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारीयों का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। समस्त अधिकारी कर्मचारी के हड़ताल में जाने से तहसील स्तर पर पूरी तरह से काम-काज ठप्प होता नजर आ रहा है। वहीं छुट पुट कुछ स्कूलों में एक टीचर के भरोसे स्कूल तो खोला जा रहा है लेकिन पढ़ाई नहीं हो रही है। सरकार व्यवस्था बनाने में असफल नजर आ रही है। इस हड़ताल का सीधा प्रभाव आम जनों के साथ-साथ स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। बुधवार को आम नागरिक विभिन्न कार्यालयों में इधर से उधर भटकते रहे लेकिन कहीं उनका काम नहीं हो पा रहा है। आम नागरिक दिन भर परेशान होते नजर आए। अधिकारी कर्मचारियों की इस हड़ताल से सभी को परेशानी हो रही है। हड़ताल के चलते एक भी नियमित अधिकारी कर्मचारी कार्यलयों में मौजूद नहीं है, वहीं संविदा कर्मचारीयों के भरोसे सरकार व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रही है। लेकिन वह व्यवस्था बनाने में पूरी तरह सफल नहीं हो पा रही है। इस हड़ताल में पूरे छत्तीसगढ़ में 90 से अधिक अधिकारी कर्मचारी संगठन के लग-भग चार लाख से अधिक कर्मचारी आंदोलन मे शामिल हैं। मांगे पूरी ना होने तक हड़ताल जारी रहेगी ।
फेडरेसन के संयोजक अवधेश कुमार पटेल ने कहा कि रायपुर में प्रांतीय नेतृत्व प्रदेश सरकार से मांगें पूरी कराने के लिए प्रयासरत है। जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। हमारा आंदोलन जनपद ऑफिस के सामने जारी है और मांगे पूरी ना होने तक जारी रहेगा।फेडरेशन के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार दिनाँक 25/08/2022 गुरुवार को कर्मचारी न्याय रैली का भी आयोजन फेडरेशन शाखा लैलूंगा के द्वारा किया जायेगा।

01
09
WhatsApp Image 2025-09-29 at 18.52.16_7b78a71e
spot_img
spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल - 9340765733

spot_img
spot_img
spot_img

Recent Posts

“जनपद अध्यक्ष ज्योति भगत बनी फरिश्ता! कोतबा रोड हादसे में लहूलुहान पिता–बेटे को अपनी स्कार्पियो में उठाकर दौड़ी अस्पताल… इलाके में तारीफ़ों की बाढ़”

“जनपद अध्यक्ष ज्योति भगत बनी फरिश्ता! कोतबा रोड हादसे में लहूलुहान पिता–बेटे को अपनी स्कार्पियो में उठाकर दौड़ी अस्पताल… इलाके में तारीफ़ों की बाढ़” रिपोर्ट...
Latest
“जनपद अध्यक्ष ज्योति भगत बनी फरिश्ता! कोतबा रोड हादसे में लहूलुहान पिता–बेटे को ... जिला अपर सत्र न्यायालय घरघोड़ा में जागरूकता कार्यक्रम ● कोतवाली थाना में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की बैठक, सामाजिक सेवाओं मे... नेशनल लैक्रोस फेडरेशन कप में सहभागिता पर रायगढ़ जिले के खिलाड़ियों का कलेक्टर ने क... ग्राम कुर्रू में 51 कट्टी अवैध धान जब्त, मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई
<...
एसडीएम प्रवीण भगत की चौकसी, अवैध धान परिवहन पर लगातार जांच,सख्त कार्रवाई!
खरसिया के दर्रामुड़ा में ‘MLA कप 2025’ क्रिकेट महाकुंभ का धमाकेदार आगाज़!
लैलूंगा में दो-दो जवानों की एंट्री! गोंड समाज की बेटी गरीमा सिदार और पुस्तम पैंक... बबलू पटेल ने—अपने बेस्ट फ्रेंड पुरुसोत्तम पैंकरा को जन्मदिन पर दी जबरदस्त बधाई, ... ● एम्बुलेंस चालक पर हमला करने वाले दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलि...