*जनसमस्या शिविर पखवाड़े में सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत भरवाये आवेदन*

*शिविर में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 127 आवेदन प्राप्त हुये*
*121 मांग एवं 06 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें से 54 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल*
विनय सिंह
*बेमेतरा शासन के निर्देशानुसार को नगर पालिका परिषद बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 13,14 और 16 की स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु शिविर सांस्कृतिक मंच सिघौरी कबीर कुटी के पास नवधा मंच में आयोजित था। स्थानीय नागरिक अपनी-अपने वार्ड की समस्या ले कर आते है तथा शिविर में समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। शिविर में स्थानीय नागरिक समस्याएं यथा नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध आवेदन प्राप्त होते हैं , जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है। लोगों की नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों/गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी/बल्ब/ट्यूब का बंद रहना आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये । प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि नगर पालिका के अंतर्गत शिविर में मांग और समस्या विद्युत, साफ-सफाई, उज्ज्वला, पानी निकासी, पट्टा, राशनकार्ड नवनीकरण, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना पेयजल सहित कुल 127 आवेदन प्राप्त हुए। जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 13, 14 एवं 16 की स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित किया गया। स्थानीय नागरिक की समस्याओं नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते है, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है। लोगों की नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों, गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गहढे पाटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी, बल्ब, ट्यूब का बंद प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत किये गये।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि नगर पालिका के अंतर्गत शिविर में मांग और समस्या विद्युत, साफ-सफाई, उज्ज्वला, पानी निकासी, राशन कार्ड नवीनीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना पेयजल सहित कुल 127 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि 121 मांग एवं 06 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें से 54 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर किया गया। आगामी शिविर वार्ड क्र 15,17,18 एवं 19 हेतु माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जावेगा।







