


लैलूंगा में चोरी का दुस्साहस! माँ समलेश्वरी स्टोन क्रेसर मांझीआमा में रात 1 बजे डीजल लूट, CCTV में कैद हुआ बेखौफ चोर
लैलूंगा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला माँ समलेश्वरी स्टोन क्रेसर से सामने आया है, जहां बीती रात करीब 1 से 2 बजे अज्ञात चोरों ने बेहद शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। चोरों ने क्रेसर परिसर में खड़े ट्रैक्टर को निशाना बनाते हुए उसका डीजल पाइप काट दिया और बड़ी मात्रा में डीजल चुरा कर फरार हो गए।
घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी वारदात क्रेसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आया था और बिना किसी डर के ट्रैक्टर के पास पहुंचकर पाइप काटता है और डीजल निकाल लेता है। यह साफ संकेत है कि चोर को इलाके और क्रेसर की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी।
सूत्रों के अनुसार, चोरी में जिस ट्रैक्टर का उपयोग किया गया, उसके बोनट पर आपत्तिजनक और अश्लील शब्द लिखे होने की बात सामने आई है, जिस पर “लैलूंगा …” जैसे शब्द अंकित बताए जा रहे हैं। यह न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला कृत्य है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि चोर खुद को कानून से ऊपर समझ रहा था।
सुबह जब क्रेसर स्टाफ और मैनेजर मौके पर पहुंचे तो ट्रैक्टर के नीचे फैला डीजल और कटा हुआ पाइप देखकर सभी के होश उड़ गए। तत्काल क्रेसर मैनेजर ने लैलूंगा निवासी संचालक उमेंश अग्रवाल को जानकारी दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए लैलूंगा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी । शिकायत में CCTV फुटेज, चोरी का समय, तरीका और संभावित नुकसान की जानकारी पुलिस को सौंपी गई है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए लैलूंगा पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। पुलिस ने CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर चोर की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि चोरी किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा ही की गई है, जिसे इलाके और क्रेसर की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी। ट्रैक्टर और उस पर लिखे शब्द भी जांच का अहम सुराग माने जा रहे हैं।
थाना प्रभारी के अनुसार,
“CCTV फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है। बहुत जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। चोरी में इस्तेमाल किए गए वाहन और अन्य सबूतों की भी जांच की जा रही है।”
इस घटना के बाद से क्रेसर संचालकों और आसपास के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि इस तरह खुलेआम चोरी होती रही तो औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में लैलूंगा क्षेत्र में डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे वाहन मालिकों और उद्योग संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह घटना उसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है।
फिलहाल, लैलूंगा पुलिस जांच में जुटी हुई है और दावा किया जा रहा है कि चोर की शिनाख्त बहुत जल्द कर ली जाएगी। CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने के करीब है।
अब देखना यह होगा कि लैलूंगा पुलिस कितनी तेजी से इस बेखौफ चोर को सलाखों के पीछे पहुंचाती है और क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम कस पाती है या नहीं।








