चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई: पंजरी प्लाट से 30 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ़, 16 जून 2025 — अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चक्रधरनगर पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पंजरी प्लाट क्षेत्र में दबिश देकर एक व्यक्ति के घर से 30 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसे वह अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे था।
पुलिस को यह कार्रवाई मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर करनी पड़ी। दोपहर को सूचना मिली कि राकेश मंडल नामक व्यक्ति अपने घर के अंदर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब संग्रह कर बिक्री की तैयारी में है। सूचना की तस्दीक होते ही पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसके घर पर रेड की। छापेमारी के दौरान आरोपी राकेश मंडल पिता विभाष मंडल, उम्र 35 वर्ष, निवासी पंजरी प्लाट, थाना चक्रधरनगर को मौके से पकड़ा गया। उसके कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जिसकी अनुमानित कीमत ₹3000 बताई जा रही है, बरामद की गई।
आरोपी के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक महेंद्र कर्ष, आरक्षक मिनकेतन पटेल एवं सुशील मिंज की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस द्वारा क्षेत्र में इस तरह की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।







