spot_img
Wednesday, July 16, 2025
Wednesday, July 16, 2025

रोड एक्सीडेंट में घायलों की मदद करने वालों का पूंजीपथरा थाना में सम्मान, थाना प्रभारी ने कोटवारों को दिया दायित्वों की जानकारी… पढ़िए पूरी खबर

रोड एक्सीडेंट में घायलों की मदद करने वालों का पूंजीपथरा थाना में सम्मान, थाना प्रभारी ने कोटवारों को दिया दायित्वों की जानकारी

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा


         रायगढ़ 13 जुलाई, 2025 पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर आज 13 जुलाई 2025 को जिले के विभिन्न थानों में ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित की गई, वहीं क्षेत्र के जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिकों को प्रशस्ति पत्र व मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। थाना पूंजीपथरा में इस क्रम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं के बाद “गोल्डन ऑवर्स” में घायलों की मदद करने वाले नागरिकों—गुड सेमैरिटन्स—का सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया गया।
     थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा ने कार्यक्रम के पहले चरण में ग्राम कोटवारों को उनके कर्तव्यों, जिम्मेदारियों और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था में उनकी भूमिका को लेकर आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोटवार स्थानीय सूचना तंत्र की रीढ़ होते हैं और उनकी सक्रिय भूमिका से अपराधों पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सकता है।
      इसके पश्चात पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के दो नागरिकों—भुवनेश्वर सिंह राजपूत (ग्राम सामारूमा) तथा दिलीप कुमार राठिया (ग्राम आमापाली)—को सम्मानित किया गया। दोनों ने हाल ही में सामारूमा और राबो क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को पुलिस या एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच सकी। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे प्रयास “गोल्डन ऑवर्स” के दौरान अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं और कानून के अनुसार ऐसे नागरिकों को किसी भी प्रकार की पुलिस जांच या कानूनी प्रक्रिया में अनावश्यक रूप से नहीं घसीटा जाता।
    कार्यक्रम में ग्राम कोटवार भगवती चौहान (ग्राम राबो), समारोह दास समारू दास (ग्राम पंचायत बगचबा) और डायल 112 के वाहन चालक तुलेश्वर राठिया, नारायण निषाद को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके सेवा भाव को सराहा गया और उन्हें आगे भी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
         इस अवसर पर थाना के उप निरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद यादव, राधेश्याम कमल सहित अन्य पुलिस स्टाफ व अनेक ग्राम कोटवारों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के माध्यम से जनभागीदारी और आपसी सहयोग की भावना को सशक्त करने का संदेश दिया गया।

spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए आज ही संपर्क करें ....

spot_img
spot_img

Recent Posts

सीसीटीवी सुरक्षा अभियान को मिल रहा व्यापक समर्थन, रायगढ़ जिले में तेज़ी से लग रहे कैमरे

सीसीटीवी सुरक्षा अभियान को मिल रहा व्यापक समर्थन, रायगढ़ जिले में तेज़ी से लग रहे कैमरे रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा             16 जुलाई 2025,...
Latest
सीसीटीवी सुरक्षा अभियान को मिल रहा व्यापक समर्थन, रायगढ़ जिले में तेज़ी से लग रह... कमरगा पंचायत में सचिव सेमलाल लकड़ा की मनमानी! सामुदायिक भवन में 5 साल से बंट रहा... चक्रधरनगर पुलिस ने बढ़ाया सुरक्षा का दायरा, महिला व्यापारी ने दुकान के बाहर लगाए... तमनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सड़क हादसे के बाद मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गि... रायगढ़ पुलिस की जनअपील पुलिसिया छाया में खिल उठा ‘खुड़खुड़िया मेला’, जुआ प्रेमियों को खुला आमंत्रण
<...
खेतों में अब फसल नहीं, बोतलें उग रहीं हैं – कुंजारा बना 'शराबग्राम', ग्रामीण बोल... लैलूँगा नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में करोड़ों का घोटाला! | दोषी अधि... रोड एक्सीडेंट में घायलों की मदद करने वालों का पूंजीपथरा थाना में सम्मान, थाना प्... आधे-अधूरे पुल ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत, भ्रष्टाचार की खुली पोल, "ना बनता तो ...