आपरेशन मुस्कान के तहत बेमेतरा थाना दाढी पुलिस ने गुम/अपहृता (बालिका) को दस्तयाब कर किया बरामद…

विनय सिंह बेमेतरा

प्रार्थी सदर ने दिनांक 15.10.2022 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.10.2022 को वह काम से बेमेतरा चला गया था । इसका लडका रिस्तेदारी में बाहर चला गया था और और इसकी पत्नि मजदुरी करने चले गई थी घर में इसकी नाबालिक लडकी थी जब इसकी पत्नि खेत से घर आई तो इसकी बेटी घर में नही थी। आसपास पड़ोस व गांव में एवं रिश्तेदारों में पता तलाश करते रहा पता नहीं चला है बिना बताये कही चली गई है कि रिपोर्ट थाना दाढी में गुम इंसान क 10/22 किया गया एवं नाबालिक लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक होना जानते हुए इसके वैघ संरक्षण से बहला फुसला कर कही भगा कर ले गये है धारा 363 भादवि कायम कर पतासाजी व विवेचना में लिया गया । प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना दाढी पुलिस टीम ने नाबालिग गुम/अपहृता (बालिका) को दिनांक 16.10.2022 को रायपुर से दस्तयाब कर बरामद किया गया है बच्ची को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। बच्ची के परिजनो ने अपने बच्ची को अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए बेमेतरा थाना दाढी पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किये। उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी दाढी एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।







