

डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत – आक्रोषित लोगों ने किया जाम … पुलिस मौके पर

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल बन गया और सडक जाम कर दिया है जाम करने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना देलारी के पास सरायपाली तालाब के सामने की है, जहाँ डंपर क्रमांक CG 04 JD 7616 ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोषित लोगों ने सडक में जाम लगा दिया है
मृतक की पहचान सुशील यादव पिता बली राम यादव (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है। जो मोटरसाइकिल से काम से कहीं जा रहा था उसी समय डम्फर ने टक्कर मार दी। घटना कि सुचना पर पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति के नियंत्रण करने में लगी हुई है







