सडक हादसे में बाइक सवार एक युवक कि मौत दूसरे का इलाज जारी

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ़ जिले में सडक हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर सडक हादसे में एक युवक कि मौत हो गई है दूसरे का हॉस्पिटल में इलाज जारी है
प्राप्त जानकारी अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा के बाद मेन रोड में एक भयंकर सडक हादसा हुआ है
जिसमे अनन्त पैंकरा पिता नंद उम्र 24 ग्राम लैलूंगा जमुना कि मौत हो गई है वही साथ में सवार पिंटू डनसेना का मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
बताये अनुसार अनंत पैंकरा और पिंटू डनसेना दोनों मोटरसाइकिल सीजी 13जेडब्लू 1149 से खरसिया कि तरफ से रायगढ़ कि ओर आ रहे थे उसी समय दोनों युवक बाइक से निचे लहूलुहान गिरे हुए पड़े थे आशंका जताई जा रही है किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मारने से उनकी यह स्थिति हुई है। डायल 112 ने दोनों युवकों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। डाक्टर ने अनंत पैंकरा को मृत घोषित कर दिया है शव को मरचूरी में रखा गया है
घायल पिंटू डनसेना का मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है







