


न्यायाधीशों ने महाविद्यालय घरघोड़ा में माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के विषय पर विद्यालय में छात्रों को किया जागरूक

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
घरघोड़ा। शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा में श्री जितेंद्र जैन प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ एवं श्री शहाबुद्दीन कुरैशी विशेष न्यायाधीश/अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा के मार्गदर्शन में न्यायोत्सव अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्री दामोदर प्रसाद चंद्रा एवं न्यायाधीश सुश्री प्रीति झा की रही। न्यायाधीश श्री दामोदर प्रसाद चंद्रा जी ने अपने उदबोधन में उपस्थित छात्र छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुये माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम, के विषय में जानकारी प्रदान कर विधिक सेवा प्राधिकरण के महत्व से अवगत कराया।आज के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत माता पिता का भरण पोषण करना प्रत्येक व्यक्ति का न केवल कर्तव्य है, अपितु यह एक कानूनी बाध्यता भी है । उन्होंने कहा वृद्धजन हमारे सामाजिक ढांचा के रचनाकार हैं। हमारी सभ्यता व संस्कृति में बुजुर्गों को सर्वोत्तम स्थान प्राप्त है, लेकिन आज समाज में वे अक्सर उपेक्षा के शिकार होते देखे जा रहे हैं। यहां तक कि वे जिस घर को अपने खून पसीने से सींचकर बनाते हैं, बुढ़ापे में उन्हें वह भी छोड़ना पड़ता है। ऐसी स्थिति में वे अपने कानूनी अधिकारों का उपयोग कर अपना हक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विभिन्न विषयों जैसे ’’पॉक्सो अधिनियम’’, बाल यौन शोषण,बाल विवाह, बाल श्रम, सड़क सुरक्षा व ट्रॉफिक रूल, सायबर सुरक्षा, एवं सोशल मीडिया के उपयोग एवं उससे संबंधित तथ्यों आदि के बारे में बताया। न्यायाधीश सुश्री प्रीति झा जी ने छात्र छात्राओं को महिलाओं के घरेलू हिंसा, तथा मानव तस्करी के बारे में बताते हुए महिलाओं के खिलाफ हिंसा और जबरन बाल विवाह, आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान के लिए महिला हेल्पलाइन-181 , 1091, नालसा हेल्प लाइन 15100, नंबर के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.के.अग्रवाल, डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डॉ.चंद्रा, पैरालीगल वालिंटियर बालकृष्ण, टीकम सिंह सिदार, थाना घरघोड़ा आरक्षक आशिक पन्ना, प्रहलाद भगत, प्रेम राठिया, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।







