● अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई: खरसिया–भूपदेवपुर पुलिस की दबिश, तीन आरोपियों से 50 लीटर शराब जब्त, अवैध शराब भट्ठी का नष्टीकरण

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ़, 24 नंवबर । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन और एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में कल भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। खरसिया और भूपदेवपुर थाना की संयुक्त टीम ने ग्राम जबलपुर और ग्राम झिटीपाली में औचक दबिश देकर तीन स्थानों पर कच्ची महुआ शराब की बिक्री और अवैध महुआ भट्ठी के मामले पकड़े।
सूचना मिली थी कि ग्राम जबलपुर निवासी देवलाल डनसेना नदी किनारे जंगल में कच्ची महुआ शराब बनाकर बेचता है, ग्राम झिटीपाली निवासी दुखनी बाई राठिया अपने बाड़ी में अवैध शराब रखकर बिक्री करती है तथा ग्राम जबलपुर निवासी तेजराम राठिया अपने खेत किनारे बनी झोपड़ी से अवैध महुआ शराब बेच रहा है। इस आधार पर तीनों स्थानों पर एक साथ रेड की गई, जहां मौके पर अवैध शराब की बिक्री और भट्ठी संचालित होना पाया गया। पुलिस ने सभी स्थानों पर महुआ पास और अवैध महुआ शराब भट्ठियों को नष्ट भी किया।
इन पर कार्रवाई
देवलाल डनसेना (53 वर्ष), निवासी जबलपुर से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत करीब 2,500 रुपये जब्त ।
दुखनी बाई राठिया (46 वर्ष), निवासी देसिंगडीपा झिटीपाली से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत लगभग 1,500 रुपये बरामद ।
तेजराम राठिया (67 वर्ष), निवासी जबलपुर के खेत के पास बनी झोपड़ी से 10 लीटर कच्ची शराब कीमत लगभग 1,000 रुपये जब्त ।
अवैध शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी भूपदेवपुर संजय नाग, एएसआई राजेश मिश्रा, प्रदीप गहलोत, जगदीश नायक, सत्यम पटेल, सुरेंद्र ठाकुर, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, कोमल तिवारी, गोवर्धन सिदार, राजकुमार उरांव, महिला आरक्षक गौरी सिदार, कलिस्ता कुजूर तथा खरसिया थाना के उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, प्रधान आरक्षक महेंद्र खरे, आरक्षक अनूप मिंज और योगेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







