
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का जनसंपर्क दौरा सुर्खियों में, सामाजिक–धार्मिक से लेकर प्रशासनिक गतिविधियों में रही सक्रिय भागीदारी
नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर,
प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने मंगलवार को वाड्रफनगर एवं रघुनाथनगर क्षेत्रों में आयोजित विविध कार्यक्रमों में शामिल होकर अपने जनसंपर्क को नई ऊर्जा दी। उनका यह दिनभर का दौरा सामाजिक संवेदनाओं, धार्मिक आस्था, शिक्षा प्रोत्साहन और प्रशासनिक निगरानी—चारों ही क्षेत्रों में संतुलित सक्रियता का प्रतीक बन गया।
शोकाकुल परिवार के बीच पहुँचीं, दिया सांत्वना का संबल
दौरे की शुरुआत भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य नवीन जायसवाल के पिताजी के ब्रह्मभोज में शामिल होकर हुई। विधायक पोर्ते ने शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उनकी उपस्थिति ने परिवार को मानसिक संबल प्रदान किया।
गायत्री महायज्ञ में दी आहुति, क्षेत्र की समृद्धि की की कामना
इसके बाद वे नगर पंचायत वाड्रफनगर में आयोजित 24 कुण्डीय राष्ट्र–शीर्ष समृद्धि गायत्री महायज्ञ पहुँचीं। विधि–विधान से आहुति अर्पित करते हुए उन्होंने क्षेत्र की उन्नति, नागरिकों के कल्याण और सुख–समृद्धि की मंगलकामनाएँ कीं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
महेवा और पंडरी स्कूलों में साइकिल वितरण, बालिकाओं में दिखा उत्साह
शिक्षा को बढ़ावा देने और विशेषकर बालिकाओं को उच्च शिक्षा तक सहज पहुँच दिलाने के उद्देश्य से आयोजित दो साइकिल वितरण कार्यक्रमों में विधायक पोर्ते मुख्य अतिथि रहीं।
पहला कार्यक्रम हाई स्कूल महेवा (मंडल वाड्रफनगर)
दूसरा हायर सेकेंडरी स्कूल पंडरी (मंडल रघुनाथनगर)
दोनों स्थानों पर उन्होंने साइकिल प्रदान करते हुए छात्राओं को प्रेरित किया कि शिक्षा ही उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने सरकार की इस योजना को ग्रामीण छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी और परिवर्तनकारी बताया।
ग्राम केसारी में SIR कार्य का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
अपने दौरे के प्रशासनिक हिस्से में विधायक पोर्ते ने ग्राम पंचायत केसारी में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और समयसीमा के भीतर पूर्ण होना चाहिए।
जनसमस्याएँ सुनीं, त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया
कार्यक्रमों के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उनसे मिले और अपनी समस्याएँ, चिंताएँ व सुझाव साझा किए। विधायक पोर्ते ने प्रत्येक मुद्दे को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि जनहित से जुड़े मामलों पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जाएगी।
दौरे ने जनप्रतिनिधि की सक्रियता का बनाया मजबूत संदेश
प्रतापपुर क्षेत्र में विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का यह दौरा इस बात का संकेत है कि वह सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक और प्रशासनिक—चारों ही मोर्चों पर सक्रिय और उत्तरदायी भूमिका निभा रही हैं। लोगों के बीच लगातार उपस्थिति और संवाद ने जनसंपर्क को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।









