

● पुलिस लाइन में एसपी ने ली परेड की सलामी, जनरल परेड और वार्षिक चांदमारी में जवानों ने दिखाया अनुशासन

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ, 28 नवंबर । आज दिनांक 28/11/2025 को पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने पुलिस लाइन रायगढ़ में आयोजित जनरल परेड में परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया, जिसमें शहरी और देहात थानों के पुलिस बल के साथ रक्षित केंद्र के अधिकारी तथा जवान निर्धारित शीतकालीन वेशभूषा में अनुशासन के साथ उपस्थित रहे। निर्धारित क्रम में हुए मार्च पास्ट के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं और आवश्यक निर्देश दिए। परेड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल श्री अनिल विश्वकर्मा और डीएसपी ट्रैफिक श्री उत्तम प्रताप सिंह मौजूद रहे । रक्षित निरीक्षक श्री अमित सिंह ने परेड कमांड संभाला। परेड समाप्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी और जवान वार्षिक चांदमारी के लिए फायरिंग रेंज पहुंचे और तय कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण एवं अभ्यास में हिस्सा लिया।







