नीलांचल काव्यांजली का विमोचन व दिपावली मिलन

कार्यक्रम बसना मगंल भवन में सम्पन्न
विनय सिंह बेमेतरा

मुख्य अतिथि- डाॅ. सम्पत अग्रवाल संथापक नीलांचल समिति महासमुंद बसना,
विशेष अतिथि- हबीब खान गजलकार
अध्यक्षता- कौशल महंत जी “गीतकार”
विधिवत मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर मां सरस्वती वंदना श्रीमती भारती पटेल “भावी”के द्वारा सुमधुर गीत पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिये फिर कार्य क्रम को आगे की ओर गति देते हुये
प्रारंभ किये राष्ट्रीय साझा संकलन
“नीलांचल काव्यांजली
थ” के संपादक डिजेंद्र कुर्रे ” कोहिनूर “
व सह संपादक मणीशंकर दिवाकर ” गदगद ” के संकलित किताब का भव्य रूप से सभी नीलांचल समिति के अध्यक्ष संथापक डाॅ. सम्पत अग्रवाल
के द्वारा सभी सदस्यों को विशेष रूप से शाल श्रीफल व नीलाचंल काव्यांजली के एक- एक बुक की वितरण कर सभी आगंतुक साहित्यकार कवि/ कवियित्री/लेखिका
सम्मानित किये /
व साथ ही भव्य रूप से राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन समपन्न हुआ वही सभी उपस्थित साहित्य कार कवियों ने
ने अपनी – अपनी कविता गीत प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोह लिया जहाँ हजारो की भीड़ रात भर लुफ्त लेते रहे उपस्थित साहित्य कार
कविता वर्मा भाठापारा,
डाॅ श्यामा कुर्रे भिलाई, रमेश कुमार भास्कर रसिय्यार बेमेतरा,कमल जांगड़े बेमेतरा,चैतराम टंडन बेमेतरा,लच्छन दास टंडन बेमेतरा
,वेदप्रकाश खाण्डेकर बेमेतरा
,अशोक बंजारे बेमेतरा
,मंगत रविंद्र वरिष्ठ साहित्य कार कोरबा,मणीशंकर दिवाकर बेमेतरा,नोकेश मधुकर मुंगेली,
पुष्पराज देवहरे रायपुर,सुरेश बंजारे भिलाई,गणेश महंत बेमेतरा,
खेमचंद कुर्रे, कविता वर्मा
सुरेश बंजारे भिलाई,रायपुर
व बसना, महासमुंद, रायगढ़,
आरंग, कोसरंगी जुगेश चंद्र जी, हबीब खान जानदार शानदार गजलकार रायपुर,व प्रदेश के लगभग 45 कवि/ कवियित्रीयों, साहित्य कारों ने उपस्थिति देकर एक स्मरणीय व प्रशंनीय कार्य किये व अंतिम में श्री डिजेंद कुर्रे कोहिनूर ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को सम्पन्न किये यह जानकारी मणीशंकर दिवाकर ” गदगद ” ने दी/







