






जिला अपर सत्र न्यायालय घरघोड़ा में जागरूकता कार्यक्रम

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के प्राप्त निर्देशन पर आज अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जिला अपर सत्र न्यायालय घरघोड़ा न्यायिक परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, यह कार्यक्रम तालुका घरघोड़ा के पैरालीगल वालिंटियर एवं अधिवक्ता संघ घरघोड़ा के द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में न्यायाधीश श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा एवं न्यायाधीश सुश्री प्रीति झा जी के अध्यक्षता में हुआ। सर्वप्रथम अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री कैलाश गुप्ता द्वारा न्यायाधीशों का स्वागत कर उपस्थित आम नागरिकों एवं पक्षकारों को विश्व मानव अधिकार दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए मानव के दायित्व के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई, मानवाधिकार सभी व्यक्तियों को समान रूप से प्राप्त होते हैं, चाहे उनकी जाति, धर्म, भाषा, लिंग, वर्ग या राष्ट्रीयता कुछ भी हो। आगे उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण निशुल्क कानूनी सहायता के विषय पर भी जानकारी दिए।सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजेश सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया कि मानव का मनुष्यकुल में जन्म लेने के साथ ही मनुष्य को कुछ अधिकार प्राप्त हो जाते हैं जिसका संरक्षण करना हम सब की नैतिक एवं मौलिक दायित्व है। किसी भी व्यक्ति को किसी दूसरे व्यक्ति के प्रति घृणा का भाव रखे बिना उसके भोजन, पहनावा, अभिव्यक्ति एवं सामान्य जीवनयापन के अधिकार से उसे वंचित न करना ही मानव अधिकार है। आगे कार्यक्रम में अधिवक्ता श्री देवेंद्र पण्डा जी के द्वारा गांव में फैले कूरितियों और बात बात में होने वाले हिंसा तथा टोनही प्रताड़ना के संबंध में कानूनी जानकारी के साथ साथ इसके दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, और उनके द्वारा लोगों को महिलाओं के घरेलू हिंसा, मानव तस्करी ,बाल विवाह, बाल श्रम तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के विषय पर भी लोगों को जानकारी दिए। अंत में पर्चे बांट कर आगामी नेशनल लोक अदालत 13 दिसंबर के बारे में जानकारी दिया गया। यह कार्यक्रम प्रधान जिला न्यायाधीश श्री जितेंद्र जैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार रायगढ़ एवं विशेष न्यायाधीश श्री शहाबुद्दीन कुरैशी अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सहित सभी अधिवक्ता गण, न्यायिक कर्मचारी गण, पैरालीगल वालिंटियर बालकृष्ण, टीकम एवं लवकुमार तथा उपस्थित आम नागरिक, पक्षकार, उपस्थित रहे।







