भारतमाता चौकके लोकार्पण समारोह में स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय,

विनय सिंह बेमेतरा

बेमेतरा के छात्रों का मनमोहक प्रस्तुति
बेमेतरा/छत्तीसगढ़- जिले में दिनांक 12 नवम्बर 22 को आयोजित भारत माता चौक के भव्य लोकार्पण समारोह में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा, के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया|इन छात्रों ने मुकाभिनय द्वारा हमारे देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हमारे आजादी का प्रतीक राष्ट्र ध्वज के सम्मान करने का संदेश दिया| सेजेस बेमेतरा के विद्यार्थियों के इस मनमोहक प्रस्तुति
को माननीय आशीष छाबड़ा विधायक -विधानसभा बेमेतरा के द्वारा लोकार्पण समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट नाट्य प्रस्तुति हेतु स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया| यह लोकार्पण समारोह मुख्य अतिथि माननीय ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन,अध्यक्ष माननीय आशीष छाबड़ा, विधायक बेमेतरा एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती शकुन्तला मंगत साहू,श्री बंशी पटेल, श्री सुमन गोस्वामी,श्री पंचु साहू,श्री मनोज शर्मा, श्रीमती रानी डेनिम सेन के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ|







