पक्षी विहार गिधवा-परसदा में ग्राम पंचायत नगधा को शामिल करने हेतु दिया गया ज्ञापन

अधिकांश भूभाग नगधा में है

विनय सिंह बेमेतरा
बेमेतरा जिला के नवागढ़ विकासखंड क्षेत्र में आने वाला ग्राम पंचायत नगधा जहां पर दिन शुक्रवार को वन मितान जागृति शिविर तथा पर्यावरण संबंधी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ था जिसमें सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम विभाग के द्वारा आयोजित किए गया था जहां पर वन विभाग की टीम भी मौजूद रही है और पर्यावरण संबंधी तथा हर तरह के कार्यों पर सभी स्कूली बच्चों को तथा ग्रामीणों तथा क्षेत्र अंचल के लोगों को जानकारी दी गई इस संबंध में ग्राम पंचायत नगधा के लोगों ने वन मंडल अधिकारी शशि कुमार जी से ग्रामीण रूबरू हुए तथा उनके समक्ष पूर्व में रखी गई बातों को फिर से अवलोकन करते हुए आवेदन के माध्यम से बात करते हुए कहा कि पक्षी विहार गिधवा- परसदा में ग्राम पंचायत नगधा को शामिल किया जाए की बात, क्योंकि नगधा का अधिकांश भूभाग तथा वन विभाग का क्षेत्रीय जगह तथा पर्यावरण के दृष्टिकोण से पक्षियों का झुंड बांध तालाब तथा कई प्रकार की जो जगह है वह नगधा के भूभाग में आता है अतः गिधवा- परसदा में नगधा को भी जोड़ा जाए परसदा बांध से 1 फर्लांग के अंतर्गत दो बांध ग्राम नगधा में है उसको भी पक्षी विहार में शामिल करें क्योंकि विदेशी पक्षी स्थानीय पक्षी का आना जाना लगभग बांध में होते रहा है और अधिकांश पक्षियों का रहना ग्राम नगधा बांध में बसेरा रहता है तथा जो भी कार्यक्रम आयोजित होता है वह ग्राम पंचायत नगधा में ही आयोजित होता है अतः ग्राम पंचायत नगधा को पक्षी विहार की गिधवा- परसदा में शामिल करने की बात सभी ग्रामवासीयो ने कही
ग्राम नवधा के अधिकांश भूभाग में बांध है जहां पक्षियों का बसेरा होता है अतः पक्षी विहार की गिधवा -परसदा में नगधा को शामिल होना चाहिए
समस्त ग्रामवासी नगधा
आपके द्वारा आवेदन प्राप्त हुई है और पहले भी आप लोगों के द्वारा इस बात की पहल की गई थी जिसे हम वन विभाग की बैठक में विचार करके पूरा करेंगे शशि कुमार वन मंडल अधिकारी







