_गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परंपरा को साकार करने युवा महोत्सव का हो रहा आयोजन:विधायक आशीष छाबड़ा

बेमेतरा

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक बेरला के ग्राम पंचायत गुधेली में अयोजित ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव में मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल
सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम किए शुभारभ..
इस अवसर पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने कहा की कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परंपरा को साकार करने के लिए आज ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन रखा गया है,मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति को पुनः स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है,इसी कड़ी में स्थानीय कलाकारों को मंच देने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन ब्लाक, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित हो रहा है,इस महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को विभिन्ना विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है, इस महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, लोकगीत को पुनः स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है,इस महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा,इस महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, लोकगीत को पुनः स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है,प्रदेश सरकार छ.ग. की खेल के साथ साथ पारंपरिक संस्कृति को पुनः स्थापित करने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है,युवा उत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, बस्तरिया नृत्य, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, तात्कालिक भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, एकांकी नाटक, बांसुरी वादन,पारंपरिक वेशभूषा, तबला वादन, हारमोनियम वादन,खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया,साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से भारत माता चौक का नारियल तोड़ भूमिपुजन किए..विजेता प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया इस अवसर पर हीरा देवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,कमल साहू सभापति जनपद पंचायत बेरला, रूखमणी ठाकुर सरपंच,राधे ध्रुव,ललित साहू उपसरपंच, रामस्वरूप नायक अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति गुधेली, आशीष परगनिया अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति गोडगिरी,दुलारी वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मावलीभाठा, डिगमबर परगनिया सरपंच, रामखिलावन परगनिया,चेतन बंजारे,अनिल वर्मा,राजीव साहू, नारायण पाल, रवि रजक,कुशाल नायक,रवि साहू,खेलन यादव,गोपी निषाद सरपंच प्रतिनिधि,हरिशंकर यादव, भुवनेश्वर पाल, दाऊलाल यादव,गोपी साहू,भागीरथी साहू,दिलीप श्रीवास,राजेश साहू,अर्पित परगनिया,राजकुमार सेन,गुड्डू सेन,गोविंदा राजपूत,राधे बंजारे, बद्रबीसाल,रामाधार रसेल,राजेंद्र पारगनिया,मोहन कोसरे क्रीड़ा अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित







