
बारादेव नामक हाथी ने आज फिर से दो तिन ग्रामीणों का आशियाना उजाड़े
चांदनी बिहार पुर से लाल बहादुर यादव की रिपोर्ट



सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहार पुर क्षेत्र में लगातार हाथियों का आतंक जारी है हाथियों के आतंक से ग्रामीण हो रहे हैं घर से बेघर आतंक को रोकने मैं विभाग द्वारा कई हथकंडे अपनाया जा रहा है भारी प्रयास करने के बाद भी हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा ग्राम पंचायत कोल्हुआ मोहुली चोंगा करौटी नौडीहा कछिया खैरा मोहर शोब के जंगल में हाथियों ने डेरा जमाया हुए हैं सप्ताह के भीतर दर्जनों ग्रामीणों को आशियाने ऊजाड फेक चुकी है हाथियों के दहशत से ग्रामीण हैरान दिन पर दिन गांव में हाथियों का हड़कंप मचा हुआ है आपको बता दें कि पिछले 1 सप्ताह से मोहर शॉप के गांव में हाथियों का डेरा जमी हुई मिली जानकारी के अनुसार आज फिर बारादेव नामक हाथी ने 4:00 बजे भोर लगभग लालजी साकेत की दुकान का शटर मोती लाल विश्वकर्मा बुधलाल पंडो के घरों को एवं रखा हुआ अनाज फसल सहित क्षतिग्रस्त किया मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणो ने बताया कि हाथियों का झुंड रात ढलते ही गांव में घुस जाती हैं रोज किसी न किसी के घरों को क्षतिग्रस्त कर रखा हुआ अनाज को चट करते हुए एवं फसलों को क्षति करते हुए सुबह जंगल की ओर लौट जाती हैं इस क्षेत्र में लगातार हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है पिछले 1 सप्ताह से ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त करती आ रही हैं ग्रामीण हाथियों की दहशत से है परेशान हाथियों के दहशत से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है ग्रामीण गांव छोड़ शहर की ओर जाने की तैयारी में