spot_img
Tuesday, December 16, 2025
Tuesday, December 16, 2025
WhatsApp Image 2025-09-27 at 19.02.00_2560a816
WhatsApp Image 2025-09-27 at 19.02.00_8a3c1831

*लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024ईवीएम की कमिशनिंग व सीलिंग कार्य शुरू

*लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024
ईवीएम की कमिशनिंग व सीलिंग कार्य शुरू


पौने दो सौ से अधिक प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारी कार्य में लगे
कलेक्टर स्वयं ईवीएम कमीशनिंग कार्य कर अधिकारी-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया
विनय सिंह
*बेमेतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्र. 07 दुर्ग अन्तर्गत बेमेतरा ज़िले की तीनों की विधानसभा क्षेत्र के लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में उपयोग होने वाले मतदान युनिट (बीयू) , नियंत्रण युनिट (सीयू) एवं वीवीपैट मशीनों के कमीशनिंग व सीलिंग कार्य आज 30 अप्रैल 2O24 (मंगलवार ) को प्रातः 9 बजे से ज़िला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर स्थित कक्ष शुरू हो गया। *कमीशनिंग कार्य हेतु प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सम्पूर्ण कमीशनिंग प्रक्रिया सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में किया जा रहा है। *
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने स्वयं ईवीएम कमीशनिंग कार्य कर अधिकारी-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के कमीशनिंग कार्य का जायजा भी लिया। कमीशनिंग कार्य कृषि उपज मंडी परिसर में किया जा रहा है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में 80 टेबल लगाकर मतदान के लिए कमीशनिंग कार्य किया जा रहा। इसके माध्यम से बीयू में बैलेट पेपर लगाए गए और पिंक पेपर से सील किया गया। वीवीपैट में ईसीआईएल के इंजीनियरों के माध्यम से सिंबल लोडिंग (चुनाव चिन्ह) किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थित में पांच प्रतिशित मशीन में एक हजार मॉकपॉल किया गया। सभी बीयू, सीयू और वीवीपैट का सिलिंग कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि सजगता से दायित्यों का निर्वहन करें। कमीशनिंग के दौरान सभी मतदान केंन्द्रों में जाने वाली ईवीएम मशीनों में अभ्यर्थियों की प्रतीक चिन्ह के साथ नाम वाली पर्ची को संलग्न करने, मशीन में टैग लगाने, मॉकपोल, वीवीपैट को सावधानी पूर्वक सीलबंद करने, इसके साथ ही ईवीएम नंबर, बीयू, सीयू नंबर, उनके बैटरी नंबर, वीवीपैट नंबर आदि जांच कर कमीशनिंग कार्य पूर्ण किया जाये।
भारत निर्वाचन आयोग की समय सारणी के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 07- दुर्ग का आगामी 7 मई को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है। संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा,79 बेमेतरा व 70 नवागढ़ शामिल है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 68-साजा, 69-बेमेतरा एवं 70-नवागढ़ के ई.वी.एम. मशीनों का कमीशनिंग कार्य विधानसभा क्षेत्रवार क्रमशः साजा और नवागढ़ 28-28 टेबल पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र का 24 टेबल लगायी गयी है। इस प्रकार ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 80 टेबल पर 180 अधिकारी-कर्मचारी कमीशनिंग कार्य कर रहे है ।इसके अलावा ईवीएम मशीन स्ट्रॉंग रूम से लाने-ले-जाने के लिए कोतवार, अन्य जुड़ी व्यवस्थाओं आदि के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी की भी ड्यूटी लगायी गई है।पूर्व में ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम सीलिंग दलों व सेक्टर ऑफ़िसर्स को ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया है।

01
09
WhatsApp Image 2025-09-29 at 18.52.16_7b78a71e
spot_img
spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल - 9340765733

spot_img
spot_img
spot_img

Recent Posts

●  थाना लैलूंगा में ग्राम कोटवारों की बैठक, थाना प्रभारी ने शिक्षक-छात्र, स्वास्थ्यकर्मी और ग्राम कोटवारों को किया सम्मानित

●  थाना लैलूंगा में ग्राम कोटवारों की बैठक, थाना प्रभारी ने शिक्षक-छात्र, स्वास्थ्यकर्मी और ग्राम कोटवारों को किया सम्मानित रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा      ...
Latest
●  थाना लैलूंगा में ग्राम कोटवारों की बैठक, थाना प्रभारी ने शिक्षक-छात्र, स... सोशल मीडिया पर कंवर समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं! लैलूंगा थाना में दर्ज हुई FIR, ... लैलूंगा में चोरी का दुस्साहस! माँ समलेश्वरी स्टोन क्रेसर  मांझीआमा में रात ... बड़ी खबर! श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स ने शुरू किया नया कमाई अवसर
WINTER SPECIAL OFFER – 15 दिसम्बर को होगा समाप्त!
श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स की ओ...
श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स लैलूँगा का धमाके पे धमाका अब एजेंट भाइयों के लिए खुसखबरी<... ● लैलूँगा क्षेत्र में पुलिस की जन चौपाल का प्रभाव, थाना प्रभारी दे रहे ग्रामीणों... ● एनएसएस शिविर में पुलिस का जागरूकता सत्र, एसडीओपी प्रभात पटेल ने बाल अधिकार, पॉ... ● ओडिशा से लापता नाबालिग बरामद, नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को चक्रधरनगर प... ● जूटमिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई : छातामुड़ा चौक पर 25 टन अवैध कबाड़ से भरी ट्रक ...