कथा श्रवण करने से भव सागर पार होते है :- अमित यादव
विनय सिंह बेमेतरा


बेमेतरा में चल रहे महाशिवपुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर भगवान शिव पार्वती के विवाह के पश्चात संध्या आरती में सामिल हुए अमित यादव जनसेवक जहां पर कथा वाचक दीदी पुष्पांजलि जी से आशीर्वाद प्रदान कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि कामना किया है आज हरी लीलामृत सेवा संस्थान के तत्वाधान में दिव्य सवा लाख पर्थिवश्वर महारुद्राभिषेक एवं संगीतमय श्री शिव महापुराण दिनांक 19 अगस्त से 26 अगस्त 2022 तक स्थान कृषि उपज मंडी प्रांगण बेमेतरा में कथा समय दोपहर 1:00 से 5:00 तक किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिन कलश यात्रा 19 अगस्त शुक्रवार प्रात 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ था जिसके श्री मुख से कथा रसपान कराया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा बाल साध्वी मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि वृन्दावन धाम (उत्तर प्रदेश ) के द्वारा रसपान कराया जा रहा है जिसमें आयोजक समिति स्वयं श्री शिव माता पार्वती एवं संपूर्ण शिव भक्तजन जिला बेमेतरा।







