नगर लैलूंगा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ शानदार शुभारंभ।

चंद्र शेखर जायसवाल सहयोगी ममता साहू

लैलूंगा/ प्रदेश सरकार के आदेशानुसार प्रदेश के समस्त निकायों में 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का आयोजन किया जाना।सरकार का उद्देश्य स्थानीय खेलों को बढ़ावा देना है।प्रदेश के पारंपरिक खेलों का पर्याप्त प्रचार प्रसार करते हुए इन खेलों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है,ताकि छत्तीसगढ़ की संस्कृति जीवित रहे। इनमे 14 प्रकार के खेल गिल्ली डंडा,पिट्ठूल,सखली,लंगड़ीदौड़,कबड्डी, खो खो रस्साकसी बांटी (कंचा),फुगड़ी, बिल्लस, गेड़ी दौड़,भौंरा, दौड़ 100 मीटर,लंबी कूद को शामिल किया गया है।
राजीव युवा मितान क्लब लैलूंगा के दोनो समितियों द्वारा इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है।आज के खेल का शुभारंभ नगर पंचायत लैलूंगा की अध्यक्षा श्रीमती मंजू मित्तल,उपाध्यक्ष रविंद्र पाल धुर्वे,पार्षद एवम खेल आयोजन समिति के सरक्षक आदित्य बाजपेई, पार्षद कृष्णा जायसवाल,पार्षद मोहन भगत,मनोनीत पार्षद शंकर लाल यादव, दीनबंधु पटेल, सी पी श्रीवास्तव सीएमओ ,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष आकृत सारथी ,सचिन शुक्ला एवं दोनो मितान क्लब के समस्त पदाधिकारीगण , शिक्षक कान्हु राम गुप्ता,खेल शिक्षक,गौरव अग्रवाल इंजीनियर,नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी और नगर पंचायत लैलूंगा के वरिष्ट नागरिको की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्यों एवम पदाधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रथम दिन गेड़ी दौड़ और 100 मीटर दौड़ की धूम रही। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को देखने के लिए मैदान में काफी भीड़ लगी रही। खिलाड़ियों से ज्यादा रोमांच दर्शकों में रहा बता दें कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा प्रयास अभी तक किसी सरकार ने नहीं किया पहली बार यह प्रयास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं ।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से गांव गांव के लोग उत्साहित हैं इस प्रतियोगिता से स्थानीय खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने के लिए एक मंच मिल रहा है,यहां उत्कृष्ठ प्रदर्शन करके ये खिलाड़ी प्रदेश स्तर तक पहुंचेंगे।
नगर पंचायत लैलूंगा ने नगर के खिलाड़ियों से अपील की है की आगामी खेलों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवें,एवम नगरवासी स्टेडियम में पहुंचकर खेलों का लुत्फ उठाते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।







