spot_img
Thursday, July 3, 2025
Thursday, July 3, 2025

जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश

एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सारा माल बरामद

जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश

एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सारा माल बरामद

      

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा

  रायगढ़, 28 जून 2025  कोतरारोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरापाली स्थित जगदम्बा ट्रेलर्स एवं स्ट्रक्चर्स प्लांट के यार्ड से वाहन पार्ट्स चोरी का मामला सामने आया, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवक और एक विधि से संघर्षरत बालकों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से पूरा चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
         जानकारी के मुताबिक, जय कुमार वस्त्रकार पिता राज कुमार वस्त्रकार (26 वर्ष) निवासी गोरखा, जो उक्त प्लांट में एचआर पद पर कार्यरत है, ने थाना कोतरारोड़ में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 27 जून की सुबह जब वह प्लांट के यार्ड में पहुंचे, तो पाया कि वहां रखे डिस्क की संख्या कम है। संदेह होने पर उन्होंने प्लांट के सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें चार-पांच संदिग्ध युवक यार्ड से डिस्क, ड्रम व अन्य सामान चोरी कर ले जाते नजर आए।
        यार्ड में मौजूद सामान की गिनती करने पर पता चला कि पांच नग डिस्क (कीमत 35,000 रुपये), तीन नग ड्रम (कीमत 25,000 रुपये) और एक इंजन हेड (कीमत 30,000 रुपये) कुल लगभग 90,000 रुपये का माल चोरी हुआ है। घटना रात 26 जून से सुबह 27 जून के बीच की बताई जा रही है।
         जय कुमार की रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड़ में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 274/25 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पतासाजी शुरू की गई। जांच के दौरान ग्राम बरमुड़ा के चार युवकों — शिवा सिदार, विक्रम सिदार, शुभम सिदार और जयशंकर सिदार — की पहचान हुई।
         मुख्य आरोपी शिवा सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने कबूल किया कि उसने अपने साथी विक्रम, शुभम, जयशंकर और एक अपचारी बालकों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी गए चार नग डिस्क (कीमत 28,000 रुपये), चार नग ड्रम (कीमत 32,000 रुपये) और एक इंजन हेड (कीमत 30,000 रुपये), कुल 90,000 रुपये का सामान गवाहों के समक्ष बरामद किया।
     आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, वहीं विधि से संघर्षरत बालकों को किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
       पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन पर इस पूरे खुलासे में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के हमराह प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक चंद्रेश पांडेय, संदीप कौशिक, शुभम तिवारी और संजय केरकेटा की अहम भूमिका रही।

*गिरफ्तार आरोपी*:
1. शिवा सिदार पिता बोधन साय, उम्र 18 वर्ष, निवासी बरमुड़ा, थाना कोतरारोड़।
2. शुभम सिदार पिता प्रभाकर सिदार, उम्र 18 वर्ष, निवासी बरमुड़ा, थाना कोतरारोड़।
3. विक्रम सिदार पिता दिलेश्वर सिदार, उम्र 22 वर्ष, निवासी बरमुड़ा, थाना कोतरारोड़।
4. जयशंकर सिदार पिता मोहितराम सिदार, उम्र 36 वर्ष, निवासी डीपापारा बरमुड़ा, थाना कोतरारोड़।
     साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक हिरासत में।
       कोतरारोड़ पुलिस द्वारा चोरी गए पूरे सामान की बरामदगी से क्षेत्र में स्थापित प्रतिष्ठानों ने राहत की सांस ली है, वहीं आरोपियों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है।

spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए आज ही संपर्क करें ....

spot_img
spot_img

Recent Posts

ई.आई.टी. कॉलेज कुंजारा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही : तहसीलदार लैलूंगा ने जारी किया बेदखली आदेशसरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, 6 जुलाई तक खुद हटाएं निर्माण,...

ई.आई.टी. कॉलेज कुंजारा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही : तहसीलदार लैलूंगा ने जारी किया बेदखली आदेशसरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, 6 जुलाई तक खुद हटाएं निर्माण,...
Latest
ई.आई.टी. कॉलेज कुंजारा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही : तहसीलदार लैलूंगा ने जारी किया बे... ग्राम टेंडा में बुजुर्ग की मौत मामले में घरघोड़ा पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, म... लैलूँगा : लापता बालिका दस्तयाब, शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला आरोपी प... लैलूँगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के... पंचायतों की जिम्मेदारी तय : लैलूँगा जनपद सीईओ प्रीति नायडू ने ली समीक्षा बैठक, प... लैलूँगा...SDM मैडम कब तक जमी रहेगी एक जगह में , मोह ऐसा भी की छूट नही रहा , लैलू... "> लैलूँगा की जनता का धैर्य टूटा : अब पूछ रही है – SDM मैडम का तबादला कब होगा?"
आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस
...
ईमानदार पत्रकार को बदनाम करने की साज़िश बेनकाब: अपराधियों और भ्रष्ट पटवारी का गठ... ईमानदार पत्रकार को बदनाम करने की साज़िश बेनकाब: अपराधियों और भ्रष्ट पटवारी का गठ...