लोढ़ा झर सब स्टेशन के बार बार बिजली गुल से आस पास के ग्राम वासी परेशान हल्की सी हवा बार बार लाइट गोल

शेखर नायक रायगढ़
खरसिया । खरसिया क्षेत्र के लोढ़ा झर सब स्टेशन के बिजली कटौती से ग्राम बड़े जाम पाली और आस पास के ग्राम वासियों को रात के समय और दिन के हो रही भारी परेशानी 2 दिन हो गए रात में हॉप लाइट दे दी जाती है बरसात के दिनों में मानो मौका सा मिल जाता है जब हल्की बारिश और हवा चलती है सीधे बिजली गुल बरसात के दिनों में सबसे जायदा जरूरत बिजली की होती है सांप ,बिच्छू और जहरीले जीवों से रात के अंधेरे में दिखाई नहीं देते जिस घर में छोटे बच्चे होते उनको और फिक्र रहती है 2 दिन लगातार रात को हॉप लाइट दी जा रही दिन में कई बार कट कर दी जा रही जबकि दिन के समय जहां पेड़ हो जहां तारे कटी हो ठीक करने का समय रहता है कही चीनी मिट्टी (इंसुलेटर) कमजोर हो उसको बदल कर ठीक किया जा सकता है लेकिन उनसे उनको क्या लाइट चल रही तो चल रही गांव वालो में काफी रोष है बिजली को लेकर बिल अगर एक दिन भी लेट हो तो मूल्य में वृद्धि होना शुरू हो जाता है लेकिन जब हमको लाइट की जरूरत हो तो गोल ये कहा का न्याय है बताए जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी बारिश के दिनों में लाइट को दुरुस्त न करना भरी लापरवाही उजागर करती है अगर 3 4 दिनों तक ऐसा ही हाल रहा तो लोढ़ा झर सब स्टेशन पर जाकर गांव वालो द्वारा कर्मचारियों और जिम्मेदार अधिकारी को जागने का काम आस पास के ग्रामीण इकट्ठे होकर करने वाले है ताकि उनकी नींद खुले और लाइट की व्यवस्था सुचारु रूप से हो गांव के लोगों में पानी की पीने तक की समस्या हो जा रही किसानों को जो की खेती उनका रोजी रोटी है जिसके लिए लाइट के आवश्यकता होती है लेकिन ऐसे लाइट गोल के कारण बोर जलने और पानी कम की समस्या उत्पन्न होगी जिससे किसानों के काफी रोष है ।







