कलेक्टर ने ली राइस मिलर्स की बैठक
खाली बारदाना समिति को उपलब्ध करायें

विनय सिंह बेमेतरा

बेमेतरा 18 अक्टूबर 2022-कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज शाम मंगलवार जिले के राईस मिलर्स की बैठक लेकर खाली बारदाना खाद्य विभाग को उपलब्ध कराने को कहा ताकि एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए बारदाना उपलब्ध हो सके। बेमेतरा जिले में कुल 64 राईस मिल है खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मिल पंजीयन की कार्यवाही प्रगति पर है, अब तक 07 राईस मिलर्स द्वारा ऑनलाईन आवेदन प्रेषित किया गया है। आगामी धान खरीदी हेतु बारदाने 17500 नया एवं 17500 पुराना बारदाना उपलब्ध होंगे। राज्य शासन द्वारा बेमेतरा जिले में गतवर्ष की खरीदी में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर 7 लाख मेट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधीश ने यह भी निर्देश दिए कि सभी मिलर्स धान भरने योग्य 50-50 नग बारदाना का बंडल बनाकर जिला विपणन अधिकारी से प्रदाय कार्य योजना अनुसार टैगिंग की गई समितियों में बारदाना समय सीमा में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। सभी राईस मिलर्स अक्टूबर माह में कस्टम मिलिंग हेतु अनुमति प्राप्त कर अपने मिलिंग क्षमता के आधार पर वर्ष के प्रारंभ से ही धान के उठाव एवं चावल सीएमआर जमा किया जाना सुनिश्चित करेंगे। कस्टम मिलिंग 2021-22 की चावल जमा होने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। इसके अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। बैठक में खाद्य अधिकारी नितिश कुमार त्रिवेदी, उप पंजीय सहकारी संस्थाएं जॉन खलको, जिला विपणन अधिकारी आशुतोष कोसरिया, नवनियुक्त जिला प्रबंधक नान अलका शुक्ला, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग जिला बेमेतरा डी.डी. डेहरे, जी के मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी सहित राईस मिलर्स उपस्थित थे।







