
प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन पर एनएचएम कर्मचारियों का जोरदार स्वागत — “मोदी गारंटी” लागू करने की मांग तेज, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बहाली व सकारात्मक निर्णय की मजबूत गारंटी

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ आगमन पर हार्दिक स्वागत किया तथा 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा की “मोदी गारंटी” के तहत घोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण एवं 100 दिनों में निर्णय की मांग को पुनः दोहराया।
इस क्रम में संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों ने आज माननीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी से भेंट कर लंबित मांगों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की। मंत्री जी ने प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण आश्वस्त किया कि 25 बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएगी तथा बहाली उपरांत संघ पदाधिकारियों के साथ पुनः बैठक आयोजित कर शेष मांगों पर ठोस निर्णय लिया जाएगा।
मंत्री जी ने कहा, “एनएचएम कर्मियों ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में अतुलनीय योगदान दिया है। सरकार उनके हितों के प्रति पूर्णतः संवेदनशील है तथा छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास में सभी वर्गों की भूमिका सराहनीय है।”
बैठक में रायगढ़ जिला एनएचएम अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला एक्का उपस्थित रहीं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी एवं प्रदेश महासचिव श्री कौसलेश तिवारी ने कहा, “यह सरकार एनएचएम कर्मचारियों की मांगों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। स्वास्थ्य मंत्री जी के साथ हुई सकारात्मक चर्चा से हमें दृढ़ विश्वास है कि शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।”
ज्ञातव्य है कि पिछले माह एनएचएम कर्मचारियों ने नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 33 दिनों की हड़ताल की थी, जिसे सरकार के आश्वासन पर समाप्त किया गया था। किंतु “मोदी गारंटी” के अंतर्गत किया गया नियमितीकरण का वादा अब तक लंबित है।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता श्री पुरन दास ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के छत्तीसगढ़ आगमन से एनएचएम कर्मचारियों में अपार उत्साह है तथा हमें पूर्ण विश्वास है कि उनके हित में कोई बड़ी एवं सकारात्मक घोषणा अवश्य की जाएगी।”
संघ ने सभी कर्मचारियों से एकजुटता बनाए रखने तथा सरकार के सकारात्मक कदमों का स्वागत करने की अपील की है।







